कैथल : शुभम गुप्ता को समाजहित में सेवा करने पर प्रशासन ने किया सम्मानित

0
517
Honoring Shubham Gupta
Honoring Shubham Gupta

मनोज वर्मा, कैथल :

जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई  इनसो जिलाध्यक्ष  व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन शुभम गुप्ता द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान सराहनीय व समाजसेवा के नि:स्वार्थ भाव से सेवा कार्य करने पर जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आयुक्त करनाल मंडल संजीव वर्मा, उपायुक्त प्रदीप दहिया, पुलिस कप्तान लोकेंद्र सिंह, सी.टी.एम. अमित कुमार ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और भविष्य में भी इसी प्रकार समाजसेवा के कार्य में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। यहां उल्लेख करना जरूरी है कि कोरोना दौर में शुभम गुप्ता ने समाजहित में सैनिटाईजर, मास्क व राशन वितरित किया था और सरकार, प्रशासन सहित हर वर्ग के लोगों ने शुभम गुप्ता की इस सराहनीय पहल की सराहना की थी। इस मौके पर इनसो जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता ने कहा कि जीवन के अंतिम सांस तक इसी प्रकार नि:स्वार्थ भाव से समाजसेवा करता रहूंगा और पूरा जीवन मानवता की सेवा में समर्पित रहेेगा। नर सेवा ही नारयण सेवा है और नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा का फल हमेशा मीठा होता है।