मनोज वर्मा, कैथल :
पुलिस विभाग में शानदार सेवाएं देने उपरांत 58 वर्ष की आयु में विभाग से रिटायर्ड होने वाले 3 सब इंस्पेक्टरों को पुलिस लाईन में आयोजित एक सादा समारोह के दौरान उप पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार सांगवान द्वारा स्मृतिचिंह भेंट करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। डीएसपी ने कहा कि पुलिस विभाग में नौकरी दौरान समय-समय पर विषम परिस्थितियां आती रहती है, जिनसे निपटते हुए विभाग को लंबी सेवा देने उपरांत सकुशल सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें। उन्होने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनके अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके जीवन का बेहतरीन समय पुलिस विभाग रुपी परिवार में गुजरा है। उन्होने संदेश दिया कि पुलिस विभाग आगे भी उनके प्रत्येक दुख-सुख का भागीदार बना रहेगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर वैल्फेयर इंस्पेक्टर लेडी इंस्पेक्टर दर्शना देवी, पुलिस लाईन प्रबंधक एसआई रामसिंह तथा पुर्व में पुलिस विभाग से रिटायर हो चुके कर्मचारियों सहित कार्यालय पुलिस अधीक्षक के कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रिटायरमैंट होने वाले कर्मचारियों में सबइंस्पेक्टर रमेश कुमार निवासी अर्बन स्टेट जींद, सबइंस्पेक्टर राममेहर संह निवासी गांव ठरी जिला करनाल तथा सबइंस्पेक्टर रघबीर सिंह निवासी सफीदो गेट सैणी महौल्ला जींद शामिल है, जो 58 वर्ष की आयु में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो गए।