कैथल: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के 3 पेपर सोल्वर गिरफ्तार

0
343
arrested
arrested

आज समाज डिजिटल
कैथल। सीआइए पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान तीन पेपर सोल्वर पकड़े हैं। उनसे सीआईए-1 पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है। एसपी कैथल लोकेंद्र सिंह भी थाने में पहुंचे। बता दें कि तीनों युवकों से एक शीट भी बरामद हुई है। इनमें एक युवक हिसार का बताया जा रहा है। इन युवकों से आंसर की मिली है, जिसे परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल से करवाने की तैयारी थी। इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। इनके पास पेपर की असली आंसर की थी। पकड़े गए युवकों का संपर्क अन्य लोगों से भी था, जो हिसार के बताए जा रहे हैं। कैथल पुलिस इनकी टोह में हिसार रवाना हो गई है।