मनोज वर्मा, कैथल:

पुलिस द्वारा रोहेड़ा क्षेत्र में एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल पर सवार 3 आरोपी काबू करके एक चोरगिरोह का भंडाफोड किया है। जिनके कब्जे से राजौंद से चोरीशुदा बाइक बरामद करने के उपरांत जब गहनता पूर्वक व्यापक पूछताछ की गई तो उनके कब्जे से खेतों में पराली के ढेर के नीचे छिपाई गई 4 अन्य चोरीशुदा मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि थाना प्रबंधक राजौंद सबइंस्पेक्टर रणबीर सिंह की अगुवाई में हैडकांस्टेबल सुंदर सिंह की टीम द्वारा दोपहर के समय गश्त के दौरान खेल स्टेडियम रोहेड़ा के पास नाकाबंदी की गई। जहां माजरा साईड से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे 3 संदिगध युवकों को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। जिनसे पूछताछ के उपरांत उनकी पहचान राकेश निवासी पट्टी अफगान कैथल, सुखबीर उर्फ सुख्खा निवासी रोहेड़ा तथा राजीव कुमार निवासी वैष्णों कालोनी कैथल के रुप में हुई। जांच के दौरान यह बाइक 19 फरवरी को पंजाबी पैलेस राजौंद के बाहर से चोरीशुदा पाई गई। जिस बारे विनोद निवासी राजौंद की शिकायत पर थाना राजौंद में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज है। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से रोहेड़ा क्षेत्र के खेतों में पराली की ढेरी के नीचे छिपाई गई 4 अन्य चोरीशुदा मोटरसाइकिलें भी पुलिस द्वारा बरामद करके जब्त कर ली गई।