मनोज वर्मा, कैथल :

खेत के रास्ता विवाद की रंजिशन रिटायर्ड फौजी से मारपीट करके जाने से मारने की धमकी देने के मामले में थाना तितरम पुलिस द्वारा 3 आरोपी काबू किए गए हैं। करीब 52 वर्षीय चंद्रभान निवासी गांव देवबन आर्मी से रिटायर्ड है, जिसका अपने खेत के पड़ोसी राजेश पुत्र भरथू निवासी देवबन के साथ खेत के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके दौरान 10 जुलाई की शाम करीब 4 बजे उसकी राजेश पुत्र भरथु के साथ मामूली कहासुनी हो गई। चंद्रभान की शिकायत अनुसार इसी रंजिश के कारण करीब आधे घंटे बाद आरोपी डंडे व जैली आदी हथियारों से लैस होकर आए तथा उसको चोटें मारते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। अभियोग की जांच तितरम पुलिस के हैडकांस्टेबल नरेश कुमार द्वारा करते हुए आरोपी रामनिवास, राजेश व भरथु तीनों निवासी देवबन को काबू कर लिया है।