मनोज वर्मा, कैथल:
मोहना गांव से पशु चुराने के एक मामले में सीआईए-2 पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई के तहत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। व्यापक पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों का 15 जुलाई तक 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया। सीआईए-2 पुलिस के हैडकांस्टेबल पवन कुमार की टीम द्वारा पशु चोरी के एक मामले की जांच के दौरान आरोपी आशीफ तथा गुफरान दोनो निवासी बघरा उत्तरप्रेदश को नियमानुयार कार्रवाई के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। सीआईए-2 पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व पशु चोरी गिरोह का भंडाफोड करते हुए यूपी निवासी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। विदित रहे कि हरिंद्र सिंह निवासी मोहना की शिकायत पर थाना पुंडरी में दर्ज मामले अनुसार 2 मार्च की रात उसके मकान के पीछे स्थित उसके पशु तबेले से अज्ञात व्यक्ति 2 भैंस, 1 कटडा तथा एक कटडी चुरा ले गए थे। उक्त मामले में दोनो आरोपियों की गिरफतारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गये थे। व्यापक पूछताछ सहित चोरीशुदा पशु बेचकर प्राप्त की गई नकदी की बरामदगी के लिए दोनो आरोपियों का 15 जुलाई तक 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया।