कैथल: मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल नकदी हडपने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार  

0
387
Police arrested both the accused who grabbed cash by changing ATM cards
Police arrested both the accused who grabbed cash by changing ATM cards

मनोज वर्मा, कैथल

बैंक के एटीएम कक्ष में नकदी निकाल रहे भोले-भाले नागरिकों की मदद करने के बहाने आपराधिक षडय़ंत्र के तहत उपभोक्ता के एटीएम का क्लोन करके तैयार किए गए बोगस एटीएम की मार्फत जालसाजी पूर्वक नकदी चुराने वाले एक शातिर अंतर्राजीय गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया है। व्यापक पूछताछ के उपरांत दोनों आरोपी अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से उन्हें न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सब इंस्पेक्टर रोशन लाल की टीम द्वारा एटीएम से जालसाजी पूर्वक नकदी हड़पने के एक मामले की जांच के दौरान धमतान साहिब जिला जींद निवासी आरोपी जोगिंद्र सिंह तथा दीपक उर्फ प्रवीण को नियमानुसार कार्रवाई के तहत गिरफ्तार करके दोनो आरोपियों का व्यापक पुछताछ के लिए न्यायालय से 1 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। दोनों शातिर आरोपियों को इससे पूर्व कैथल पुलिस द्वारा किसी अन्य मामले में गिरफ्तार करके कुख्यात गिरोह का भंडाफोड करते हुए जिला कैथल के एटीएम से जालसाजी पूर्वक नकदी हड़पने के कई मामलों का खुलासा किया गया था। जेल में बंद दोनों आरोपियों की थाना शहर के उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गये थे। बता दें कि अंबुज निवासी गांव पुरवा उत्तरप्रदेश की शिकायत पर थाना शहर में दर्ज मामले अनुसार 10 सितंबर 2019 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैंक खाता से धोखाधडी पूर्वक 13 हजार रुपए निकाल लिए थे। आरोपियों से जब एसआई रोशल लाल द्वारा व्यापक पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूला की 12 अगस्त 2019 को छोटु राम चौक कैथल पर एटीएम से पैसे निकलवा रहे अंबुज सिंह की मदद करने के बहाने उन्होंने उसके एटीएम का क्लोन बना लिया था। जिसकी मार्फत बोगस एटीएम तैयार करके उन्होंने उसके खाते से नकदी निकाल ली थी। विदित रहे कि उक्त मामले में आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त किए गये उपकरण पहले ही बरामद किए जा चुके है। दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये।