कैथल : सार्वजनिक स्थान पर फेस मास्क के बिना घूम रहे व्यक्तियों के किए 141 चालान

0
328
mask
mask

मनोज वर्मा, कैथल :

यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले नागरिकों पर लगाम कसते हुए पुलिस द्वारा 113 हल्के व दुपहिया वाहनों के चालान किए है। जिनमें दुपहिया पर बगैर हैल्मेट लगाए 16 वाहन चालको, बगैर नं. प्लेट के 2 वाहन, आवर स्पीड के 6 वाहन, अंडरएज ड्राईविंग का एक वाहन, दुपहिया पर तिहरी सवारी के 3 वाहन तथा बुलेट मोडिफाईड साइलैंसर के 2 चालान शामिल है। उपरोक्त चालानों में यातायात नियमों की घोर अनदेखी करने वाले 3 वाहनों को पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई के तहत जब्त कर लिया । सार्वजनिक स्थानों पर गैरजरुरी काम के फेसमास्क लगाए बगैर बाहर घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कोरोना संक्रमण काल के चलते पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बगैर फेसमास्क बेवजह घूम रहे 28 व्यक्तियों के चालान किए है। पुलिस द्वारा लोगों को कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए नियमों की पालना करने हेतू लोगों को जागरूक किया जा रहा है, परंतु एसपी के आदेशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह बगैर फेसमास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।