कैथल : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरका में 140 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

0
388
Kaithal Health Center Kharka
Kaithal Health Center Kharka

मनोज वर्मा, कैथल :
खंड गुहला के गांव खरकां मे जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरकां में कोविड-19 वैक्सीन कैंप लगाया गया। जिसमें 18 साल से ऊपर  के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। इस कैंप में 140 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस कैंप में बुजुर्ग महिलाओं ने भी उत्साह दिखाया। वक्सीन लगवाने आए लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, पी एच सी खरकां द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया। रेडक्रास काऊंसलर एवं शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त काऊंसलर भी लोगों को जागरूक करने के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिससे लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जागरुक किया जाए और सभी को वैक्सीन लगवाई जा सके। तभी हम तीसरी लहर को आने से रोक जा सकते हैं। गुरदीप सिंह ने लोगों को कहा कि मास्क पहना और साबुन से हाथ धोना अपनी आदत बनाए और अपने परिवार को वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस अवसर पर काऊंसलर गुरदीप उरलाना, काऊंसलर शीशपाल सैर, अशोक शास्त्री, एएनएम गुरप्रीत कौर, जसवीर कौर, सुनीता देवी, हरदीप कौर, मनजीत कौर, डा मेजर सिंह टोहरिया, ईकबाल सिंह खरकां, गुरप्रताप सिंह वड़ैच व मोहर सिंह वड़ैच उपस्थित रहे।