कैथल: सुपार्शव जैन स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत

0
359

मनोज वर्मा, कैथल:
सत्र 2020-21 का कक्षा दसवीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम बहुत ही शानदार आने पर सुपार्शव जैन स्कूल में खुशी की सीमा का ठिकाना नहीं रहा। शत प्रतिशत परिणाम आने पर स्कूल प्रशासन ने बच्चों, अभिभावकों और  अध्यापकों को बधाई दी और भविष्य में और अधिक  उन्नति करने की शुभकामनाएं दीं। साथ ही कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पायल गायकवाड तथा उपस्थित अन्य छात्रों को स्कूल के डायरेक्टर डा. लषित जैन एवम स्कूल की  प्रधानाचार्य रेखा खुराना, उपप्राचार्य स्वाति शर्मा  ने  मिठाई  खिलाते हुए आने वाले जीवन में और अधिक कामयाब होने की उज्जवल कामना की। रिजल्ट सुनते ही सभी छात्रों की आंखों में खुशी के आंसू निकल आए।