Delhi Breaking News : कैलाश गहलोत भाजपा में हुए शामिल

0
67
Delhi Breaking News : कैलाश गहलोत भाजपा में हुए शामिल
Delhi Breaking News : कैलाश गहलोत भाजपा में हुए शामिल

आप के विधायक व पूर्व मंत्री ने रविवार को दिया था पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिलाई भाजपा की सदस्यता

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री रहे कैलाश गहलोत आज भाजपा में शामिल हो गए। वे वर्तमान में नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। कैलाश गहलोत ने रविवार को अचानक आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इन्हीं कयासों पर विराम लगाते हुए गहलोत ने आज भाजपा ज्वाइन कर ली। भाजपा मुख्यालय में कैलाश गहलोत को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सदस्यता दिलाई है। वहीं इस दौरान दिल्ली भाजपा के कई वरिष्ठ नेता वहां मौजूद रहे।

आज तक बिना किसी दवाब के काम किया

कैलाश गहलोत पर जब आप सांसद संजय सिंह द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बारे में पूछा गया तो कैलाश गहलोत ने कहा कि मैंने आजतक किसी के दवाब में कोई काम नहीं किया है। जितनी भी ऐसी बातें मुझे सुनने में आ रही है कि मैंने ये सीबीआई के दवाब में ऐसा किया या किसी और दवाब में किया ये गलत है। यह निर्णय एक दिन का नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ मेरी बात नहीं है, हजारों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ऐसा सोच रहे हैं। आम आदमी अब कुछ खास आदमी बन चुके हैं। कोई सरकार अगर लगातार केंद्र सरकार से लड़ने में समय निकालेगी तो दिल्ली का विकास कैसे होगा? मेरा जितना समय मंत्री के रूप में निकला, मेरी पूरी कोशिश रही कि मैं बेहतर करूं।

ये भी पढ़ें : Delhi Political News : गहलोत के इस्तीफे के पीछे भाजपा का षड्यंत्र : संजय सिंह

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : आज से ग्रैप-4 लागू, जानिए क्या हैं नये प्रतिबंध

संजय सिंह ने लगाए थे यह आरोप

संजय सिंह ने कहा था कि कैलाश गहलोत अब जो स्क्रिप्ट बीजेपी की तरफ से उन्हें दी गई है, वह उसी हिसाब से बोल रहे हैं। दिल्ली चुनाव से पहले मोदी वाशिंग मशीन सक्रिय हो गई है। अब कई नेता इस मशीन के जरिए बीजेपी में शामिल किए जाएंगे। इससे पहले रविवार को कैबिनेट मंत्री गहलोत ने आप से इस्तीफा देते हुए केजरीवाल को लिखे पत्र में आप पर जमकर हमला बोला था।

ये भी पढ़ें : Arvind Kejriwal : हम ईमानदारी से दे रहे युवाओं को नौकरी : केजरीवाल

ये भी पढ़ें : PM Modi Brazil Visit : जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्राजील पहुंचे पीएम