नये साल पर काबुल के मिलिट्री एयरपोर्ट पर धमाका, 10 की मौत

0
533
Kabul Military Airport Blast

आज समाज डिजिटल, Kabul Military Airport Blast : एक तरफ दुनिया नये साल 2023 के जश्न में डूबी है तो वहीं अफगानिस्तान में आज नये साल की शुरूआत बहुत बुरी हुई है। राजधानी काबुल के एक मिलिट्री एयरपोर्ट पर आज 1 जनवरी काे बड़ा आत्मघाती धमाका हुआ है। बताया गया है कि इस हमले में 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है जबकि लोग घायल भी हुए हैं। तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल नफी टक्कुर ने धमाके की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट पर यह धमाका सुबह के समय हुआ।

बता दें कि इससे 3 दिन पहले यानी 29 दिसंबर को भी अफगानिस्तान के तालुकन प्रोविंस में धमाका हुआ था। जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे। खामा प्रेस के मुताबिक यह धमाका तब हुआ जब एक सरकारी दफ्तर के स्टाफ के डेस्क के नीचे रखा बम फट गया था। इससे पहले 26 दिसंबर को भी एक बादाखशान प्रोविंस में हुए धमाके में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें : 2023 में दुनिया बंटेगी 2 ग्रुपों में, होगा विनाशकारी युद्ध, आसमान से बरसेगी आग, जानिए नास्त्रेदमस की 2023 को लेकर की गई भविष्यवाणियों के बारे में

ये भी पढ़ें : बिना इंटरनेट के कैसे पता करें फोन की लोकेशन, जानिए इस ट्रिक के बारे में

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : Tecno Pova 4 को 1350 रुपए में खरीदने का मौका, जानिए कैसे

Connect With Us: Twitter Facebook