Kabir Ashram to be built in Dattor
प्रवीन दतौड़, सांपला
सांपला कस्बे से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव दतौड़ में करीब 9 लाख रूपए की लागत से कबीर आश्रम बनाया जाएगा । इसके लिए डी प्लान के तहत फंड रिलीज हो गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए संत कबीर दास सेवा समिति के सदस्य रामधारी ने बताया कि सांपला- कसरैंटी मार्ग पर करीब 4760 गज में बनने वाले आश्रम का कार्य शुरू हो गया है। आश्रम में मेन हॉल 24 बाई 34 का बनेगा ।
Kabir Ashram to be built in Dattor
आश्रम से जुड़े सेवकों के लिए 12 बाई 14 का कमरा बनाया जाएगा । 8 बाई 8 का एक स्टेच्यू फांउडेशन बनाया जाएगा । इस फांउडेशन पर संत कबीरदास की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। कस्बे के आस पास कबीर पंथ में आस्था रखने वालों की बड़ी तादात है। जेपी सुरेलिया का कहना है कि कबीर पंथ कोई धर्म या जाति नहीं ,बल्कि संत कबीर द्वारा दिखाया हुआ एक मार्ग है।
इस मार्ग पर चलकर हर धर्म,जाति और मजहब का व्यक्ति अपने जीवन को सफल बना सकता है। ब्लॉक समिति सदस्य प्रेमदत कौशिक ने बताया कि कबीर पंथ की शुरूआत करीब 400 साल पहले हुई। अब यह पंथ मंदिर व मठों से बाहर निकल आम लोगों के गूहस्थ तक पहुंच गया है।
Read Also : Sampla News In Hindi बेसहारा मवेशियों को मिले स्वच्छ जल, स्वंयसेवकों ने चलाया जारूकता अभियान