Kabaddi Match in Israna: कबड्डी में इसराना तो वालीबाल में बाछोद की टीम रही प्रथम

0
685
Kabaddi Match in Israna

आज समाज डिजिटल, कनीना:

Kabaddi Match in Israna: नेहरू युवा केंद्र नारनौल व नवयुवक युवा मंडल ढाणा के संयुक्त तत्वावधान में ढाणा गांव के खेल मैदान में 2 दिवसीय खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ बाबा प्रेमदास महाराज व जिला युवा अधिकारी महेंद्र कुमार नायक के द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में बतौर विशिष्ट अतिथि जिला युवा संसाधन अधिकारी अनिल ढिडारिया, लेखाकार नेहरू युवा केंद्र महेंद्र सिंह, आंचल ग्रुप चेयरमैन साकेत राव मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रतियोगिताओं में कबड्डी, वालीबाल, ऊंची कूद, लंबी कूद ,दौड़ प्रतियोगिताएं करवाई गई।

कबड्डी के अंतिम मुकाबले में इसराणा की टीम ने ककराला को मात देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं वालीबाल के फाइनल मुकाबला बाछोद की टीम ने टींट  को हराकर अपने नाम किया। वालीबाल में तीसरे स्थान पर ढाणा व चौथे स्थान पर बहुझोलरी की टीमें रही।

Read Also: Searching Private Photos and Videos is a Crime छेड़छाड़ व दुर्वव्यवाहर पीड़िता की फोटो सर्च व शेयर करना पड़ सकता है भारी, होगी जेल

100 मीटर दौड़ में सुधीर  प्रथम Kabaddi Match in Israna 

100 मीटर दौड़ में सुधीर प्रथम राहुल द्वितीय स्थान पर रहे ,800 मीटर दौड़ में पंकज प्रथम व रोहित इसराना द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में दीपक ढाणा प्रथम व सुधीर  द्वितीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में मनोज  प्रथम व श्रीकांत द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं ऊंची कूद में नीरज आलिया वास प्रथम व आशीष ककराला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मैच रेफरी ऋषिराज, हनुमान, राहुल, अमित, मोहित इसराना रहे। कार्यक्रम के अंत में आंचल इंश्योरेंस ग्रुप के चेयरमैन साकेत राव के द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को और नेहरू युवा केंद्र से आए हुए अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

Also Read : Warning of Kissan Andolan by Rakesh Tikait: सरकार का अगला वार भूमिहीन किसानों पर : राकेश टिकैत

मोहित इसराना ने संभाला मंच संचालन का कार्य Kabaddi Match in Israna 

कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य मोहित इसराना ने बखूबी निभाया। विजेता टीम के सभी खिलाड़ी?ों को प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की ओर से लेखाकार महेंद्र सिंह व जिला युवा संसाधन अधिकारी अनिल ढीडारिया, एन वाई वी कार्तिक गीता, सूर्यकांत सहित युवा मंडल सदस्य भी मौजूद रहे।

Also Read : Har Ghar Dastak Campaign स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लगा रही कोरोना वेक्सीन

Connect With Us:-  Twitter Facebook