- डीसी ने अधिकारियों को आज ही सभी प्रकार की तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने 23 से 26 मार्च तक श्री कृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ में होने वाले राष्ट्रीय एमेच्योर महिला कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया।
सभी प्रकार की तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश: डीसी
डीसी ने तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि महेंद्रगढ़ जिले के लिए यह गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन यहां पर किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि देशभर से आए सभी खिलाड़ियों के लिए यहां ठहरने का अच्छा इंतजाम करें ताकि किसी भी खिलाड़ी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज ही सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली जाए क्योंकि 22 मार्च को यहां पर प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी पहुंच जाएंगे।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर एसपी विक्रांत भूषण, एसडीएम हर्षित कुमार, एएसपी सिद्धांत जैन, कुलदीप दलाल व श्री कृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन कर्मवीर राव उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : शहीदी दिवस के अवसर पर 23 मार्च को कांटी में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन
यह भी पढ़ें : नहर में फेंककर अपने तीन बच्चों की हत्या करने वाले अपराधी को माननीय न्यायालय ने सुनाई कड़ी सजा
यह भी पढ़ें : यूपीआई को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही है स्वीकृति : सांसद कार्तिक शर्मा
Connect With Us: Twitter Facebook