ऐसा कौन सा रेलवे स्टेशन है भारत में, जो एक बेंच दो राज्यों के बीच आधा-आधा बंटा हुआ है? जानिए क्या है जवाब UPSC Interview Questions 

0
726
UPSC Interview Questions 

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

UPSC Interview Questions  : यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) को कुछ महीने बचे है। इस परीक्षा के लिए सभी उमीदवारो जोरों शोरों से तैयारी कर रहे है। काफी लम्बे से इस परीक्षा की तैयारी बहुत पहले से करनी पड़ती है क्योंकि इसमें सबकी किस्मत नहीं चमकती। यूपीएससी परीक्षा के तीनों चरणों को पहले ही प्रयास में पास कर लेना आसान नहीं होता है।
लगभग हर युवा का सपना होता है कि वह एक दिन आईएएस अधिकारी जरूर बने। इसके लिए उसे यूपीएससी परीक्षा और इंटरव्यू को पास करना पड़ता है। परीक्षा देने के बाद इसका इंटरव्यू होता है। जिसके लिए उम्मीदवार पहले से तैयारी करते है। अगर आप IAS स्तर का इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए।

UPSC Interview Questions : बिना इंटरव्यू पास किए हुए कोई भी कैंडिडेट आईएएस अधिकारी नहीं बन सकता है। हालांकि, इस दौरान, उससे काफी कठिन सवाल पूछे जाते हैं। कई लोग तो उनका जवाब दे देते हैं तो कई नहीं भी दे पाते, जिससे उनका चयन नहीं हो पाता है। यूपीएससी के इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जा सकते हैं, उनसे कुछ मिलते जुलते सवाल यहां दिए गए हैं। जिनसे आपको अंदाजा लग कैंडिडेट्स से पूछे जाते हैं।

Read Also : आप भी आज से शुरू कर दें अंकुरित लहसुन खाना,मिलेंगे ये ढेरो फायदे Garlic Benefits

UPSC Interview Questions 

UPSC Interview Questions and Answers

सवाल – देश की पहली महिला आईएएस अधिकारी का नाम बताएं
जवाब-अन्ना मल्होत्रा
सवाल – एक आधा कटा हुआ सेब किस तरह का दिखता है?
जवाब-आधे कटे हुए सेब की तरह
सवाल- किस देश में रेलवे ट्रैक नहीं है?
जवाब-भूटान, आइसलैंड, साइप्रस आदि देशों के पास खुद का रेलवे ट्रैक नहीं है।
सवाल- एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं। एक का नाम जनवरी, दूसरे का नाम फरवरी और तीसरे का नाम मार्च है। बिल्ली का क्या नाम है।
जवाब-इसका जवाब ‘क्या’ है।
सवाल- किस देश ने अभी ड्रोन को इम्पोर्ट करने पर रोक लगा दी है?
जवाब-भारत
सवाल-किस देश ने साल 2022 में हुए आईसीसी अंडर 19 विश्व कप को जीता है?
जवाब-भारत
सवाल- BCCI कब तक महिलाओं का IPL चालू करेगा?
जवाब-2023
सवाल- ऐसे रेलवे स्टेशन का नाम बताएं, जोकि दो राज्यों में आता है?
जवाब-नवापुर रेलवे स्टेशन।

यह स्टेशन महाराष्ट्र के नंदुरबर जिले और गुजरात के बीच में बंटा हुआ है।दरअसल,यह स्टेशन दोनों राज्यों के बॉर्डर पर है। इस स्टेशन की खास बात यह है कि यहां पर बैठने वाली बेंच भी दोनों राज्यों के बीच में आती है जिसकी वजह से आधा हिस्सा गुजरात तो आधा हिस्सा महाराष्ट्र में आता है।

Read Also : अब बीमारी होने पर कोई चिंता नहीं,इस LIC की हेल्थ पॉलिसी पर मिलेंगे हर दिन के 4000 रुपए LIC Jeevan Aarogya Plan

Read Also : पेट की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए करें गोरक्षासन योग,जानें करने का तरीका और लाभ Gorakshasan Yoga For Health Benefits

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE