Smartphone Selling Tips स्मार्टफोन बेचने से पहले जान ले ये बाते , नहीं तो हो सकता भारी नुकसान!

0
683
Smartphone Selling Tips

आज समाज डिजिटल, अंबाला: 

Smartphone Selling Tips:आज के दौर में यह बेहद आम बात है कि लोग नया फोन लेते हैं। और पुराना फोन सेल कर देते हैं। कई बार यह एक्सचेंज होता है, तो कई बार ओपन मार्केट में फोन बेच देते हैं। आज के युग में हर दूसरे व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है। और हर व्यक्ति इससे जुड़ा हुआ है। और इसका Use कर रहा है। आज तकनीकी विकास की वजह से हर दूसरे दिन बाजार में Smartphone बदल जाते हैं। हर दिन एक नया मॉडल और बेहतर स्मार्टफोन बाजार में आ जाता है।

साथ ही कई सारी जानी-मानी मोबाइल कम्पनियां अपने Brand के अलग-अलग मॉडल बाजार में आए दिन लॉन्च करती रहती है। मगर अधिकतर लोग जल्दीबाजी में अपना स्मार्टफोन बेच देते हैं। लेकिन वो उसमें से अपना पर्सनल डेटा डिलीट करना भूल जाते हैं । जिससे उनको बाद में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Smartphone Selling Tips: आज फोन सबकी जिंदगी बन गया है, फोटो, वीडियो, संवेदनशील जानकारी, ईमेल पासवर्ड, कॉन्टैक्ट्स जैसी हर चीजें फोन में रहती हैं। जो किसी के हाथ लग जाने पर उसके दुरुपयोग का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जब भी आप अपना पुराना फोन बेचते हैं, तो आपको बेहद सावधानी बरतनी होगी । आइए जानते हैं कुछ स्टेप्स जो आप पुराना फोन बेचते समय ये बाते याद रखे।

Read Also:Relief From Bad Breath क्या आप मुँह की बदबू से पेरशान हो तो अपनाइए ये टिप्स!

फोन बेचने से पहले Data Backup जरूरू कर लीजिए

स्मार्टफोन एक्सचेंज करने या बेचने से पहले आपको डाटा का बैकअप अवश्य कर लेना चाहिए। इसके लिए Setting में जाकर आपको बैकअप Option पर क्लिक करके अपना डाटा गूगल ड्राइव पर Save करना होगा और यह बेहद ज़रूरी है। आप को होने वाले नुकसान से ये टिप्स आपको बचा सकते हैं।

Browser Clean और पासवर्ड को Delete करे (Smartphone Selling Tips)

अपने पुराने फोन को बेचने से पहले आपको सभी पासवर्ड Delete करना होगा । ब्राउज़र की प्रोफाइल में सेव पासवर्ड के ऑप्शन को चुनकर पासवर्ड के आगे बने हुए 3 डॉट पर क्लिक करके Remove करना पड़ेगा। इसके बाद फिर आपके फोन से पासवर्ड डिलीट हो जाएंगे और यह बेहद आवश्यक है।

Smartphone Selling Tips

फैक्ट्री Resate करना न भूले  (Smartphone Selling Tips )

यह सबसे कॉमन प्रैक्टिस है। आप अपने तमाम एप्लीकेशंस को Log Out करें, डिलीट करें, उसके बाद फैक्ट्री रिसेट कर दें। इसके लिए आप सेटिंग में जाइए। और वहां पर बैकअप एंड रिसेट के ऑप्शन को चुनकर अपने फोन से सारा Data Delete कर दें। ताकि जिसको भी आप फोन बेचे उसके हाथ आपकी जानकारी ना लगे।

गूगल की Id को Log Out जरुर करें  (Smartphone Selling Tips )

इसके लिए आपको यूजर एंड अकाउंट्स में जाकर गूगल आईडी Remove करना होगा । और यह आप फैक्ट्री रिसेट करने से पहले ही होगा। क्यूंकि गूगल अकाउंट आप के तमाम दूसरे बैंक के अकाउंट आउट, दूसरी संवेदनशील जगहों से जुड़ा होता है। और हमें काफी भारी हानि उठाने पड़ सकती है। इसीलिए ध्यान दे इसका लॉग आउट होना बेहद आवश्यक है।

Smartphone Selling Tips :किसी से ने सच ही कहा है। डिजिटल जमाने में एक से बढ़कर एक बातें आपके काम आती है। लेकिन अगर आप इन भी असावधानी बरतते हैं तो कहीं ना कहीं आपकी समस्याएं या हानि और भी बढ़ जाती हैं। इसीलिए आगे से अपना फोन एक्सचेंज करने का बेचने से पहले इन बातों का ध्यान अवश्य रखें। ताकि आपकी कोई भी सेंसेटिव Information लोगों के हाथ लग कर मुद्दा न बन जाए।

Read Also:Mangalvar Vrat Katha जानिए मंगलवार की कथा एंव व्रत की महिमा, कितना शुभ है आज का दिन

Connect With Us : Twitter Facebook