आज समाज डिजिटल, अम्बाला
Sabudana Kheer Recipe : नवरात्रि पर्व 2 से शुरू खोकर 10 अप्रैल तक चलने की खीर को नवरात्रि पर्व में भी खूब खाई जाती है। आम दिनों में तो चावल और सेवई की खीर अधिक प्रयोग में होती है।, जबकि साबूदाने की खीर खाने में काफी हल्की होती है। साबूदाने की खीर बनाना काफी आसान है।
Read Also : कैसे करें मां दुर्गा की पूजा How To Worship Maa Durga
साबूदाना खीर बनाने के लिए सामग्री साबूदाना खीर रेसिपी
साबूदाना खीर बनाने में साबूदाना, दूध, चीनी, इलाइची और केसर से बनाया जाता है। ऐसा नहीं है कि साबूदाना खीर को व्रत के दौरान ही खाया जा सकता है।
Read Also Navratri Festival 2022 : मां दुर्गा का तीसरा स्वरूप मां चंद्रघंटा की होती है आराधना
साबूदाना खीर बनाने की विधि साबूदाना खीर रेसिपी Sabudana Kheer Recipe
- करीब 15 मिनट के लिए साबूदाना को पानी में भिगोएं।
- साथ ही दूध में चीनी और इलायची की फली डालकर उबालें।
- इसके बाद उसमें साबूतदाना मिलाएं। थोड़ी देर बाद उसमें 1 कप पानी डालें और तब तक पकाएं जब तक साबूदाना फूल न जाए।।
- केसर को ¼ कप गर्म दूध में डालकर कढ़ीब 10 मिनट के लिए रख दे।
- साथ ही इसमें कलर लाने के लिए हल्का फेटें और बनाए गए साबूतदाना मिक्सचर में डालें। गर्मा-गर्म सर्व करें।Read Also: पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors
- Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar Connect With Us: Twitter Facebook