शादी से पहले प्लानिंग है जरूरी Planning Is Important Before Marriage

0
684
Planning Is Important Before Marriage

आज समाज डिजिटल, अम्बाला
Planning Is Important Before Marriage :
मैरिज करने से पहले प्लानिंग करना है जरूरी, वरना बन जाती है बोझप्रश्न। शादी एक ऐसा रीति-रिवाज है, जिसे लेकर दिमाग में दस तरह के ख्याल बने रहते हैं। शादी में होने वाले खर्चे को लेकर भी हमेशा चिंता ही बनी

रहती है। हर तरफ रुपयों का खर्च आपको परेशान कर देता है। शादी में फालतू खर्च नहीं करना चाहिए, लेकिन एक सिंपल वेडिंग करने के लिए भी आपको रूपयों की जरूरत बेशक पड़ती है। यही कारण है कि अक्सर लोग शादी के दौरान घबराए हुए घूमते हैं और उनका अकाउंट बैलेंस बिल्कुल गड़बड़ा जाता है। कई बार शादी के बाद आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ जाता है, जो एक मैरिड लाइफ के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है।

सेविंग्स करना है जरूरी Planning Is Important Before Marriage

बुजुर्गों द्वारा अक्सर सुना होगा कि पैसा सेव करना बहुत जरूरी है। यह बात बिल्कुल सही है कि भविष्य के लिए कुछ धनराशि अपनी सैलरी में से हमेशा बचानी चाहिए, ताकि जब भी आपको जरूरत पड़े तब आप उसे इस्तेमाल कर सकें।

Planning Is Important Before Marriage
Planning Is Important Before Marriage

सात फेरों का जन्म-जन्म का साथ Planning Is Important Before Marriage

मैरिज के बाद घर चलाना कोई आसान काम नहीं होता, अगर आपको लगता है कि सिर्फ शादी तक का सफर तय करके सब कुछ हासिल हो जाता है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह बहुत बड़ा जिम्मेदारी का रिश्ता होता है, इसलिए बेहतर यही है कि पहले पार्टनर के साथ थोड़ी प्लानिंग कर लें, उसके बाद सात फेरे लेने का मन बनाएं।

समाज के चक्कर में न पड़ें Planning Is Important Before Marriage

कई बार लोग शादी करने के लिए तैयार तो हो जाते हैं, लेकिन अपने बजट पर ध्यान नहीं देते। दरअसल, शादी को लेकर कपल्स और परिवारों के मन में कई तरह के ख्वाहिशें रहती हैं, होनी भी चाहिए लेकिन अपने बजट और अपनी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर।

इस बारे में सोचने से बचें कि समाज क्या कहेगा?, उन्होंने अपनी बेटी या बेटे की शादी तो ऐसे की थी, उस कपल की डेस्टिनेशन वेडिंग की तरह आपको भी करनी है।

Read Also : Tips Keep Newborn Healthy नवजात शिशु को स्वस्थ रखने के टिप्स

Also Read : एसिडिटी की शिकायत दूर करने के लिए खाएं किशमिश Remove Acidity Complaint Raisins

Connect With Us : Twitter Facebook