PF Interset Deposit धारकों के लिए खुशखबरी, 24 करोड़ से ज्यादा लोगों के खातों में आया ब्याज
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली
PF Interset Deposit : नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2020-21 (FY21) के लिए 24.07 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में 8.50 फीसदी के दर से ब्याज (PF Interest) जमा कर दिया है। इसकी जानकारी EPFO ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है।
इन तरीकों से चेक करें अपना PF Balance
1. SMS के जरिए पता कर सकते हैं बैलेंस
ईपीएफओ के पास अगर आपका यूएएन नंबर रजिस्टर्ड है तो आपके पीएफ के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG ( आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए है) लिखकर भेजना होगा। आपके पीएफ की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN HIN लिखकर भेजना होगा। पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है। पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका यूएएन, बैंक एकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक्ड हो। ईपीएफओ की वेबसाइट पर अपनी पासबुक पर बैलेंस चेक कर सकते हैं। पासबुक देखने के लिए यूएन नंबर होना जरूरी है। (PF Interset Deposit)
2. मिस्ड कॉल के जरिए जानें बैलेंस मिनटों में
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद ईपीएफओ के संदेश के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी ही। ऐसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं पीएफ का बैलेंस-
- ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें। epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें।
- ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे।
- यहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।
- सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।
- यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।
3 आप चाहे तो Umang ऐप से कर सकते हैं बैलेंस चेक PF Interset Deposit
आप उमंग ऐप के जरिए भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में कितना ब्याज ट्रांसफर हुआ है। आपको सबसे पहले अपने फोन में उमंग ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद में सबसे पहले मेंबर पर क्लिक करें और उसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड डालें।