Mooli Ke Fayde सर्दियों में मूली खाने से आपकी सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे

0
817
Mooli Ke Fayde

आज समाज डिजिटल, अंबाला: 

Mooli Ke Fayde: सर्दियों का मौसम चल रहा है। इस मौसम में कई सारी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। अगर आपको इन सर्दियों के मौसम में बीमारियों से बचना है और अपने इम्युन सिस्टम को मजबूत करना है तो ऐसे में कई फूड्स ऐसे में जो सर्दियों में आपकी सेहत का खास तौर से ख्याल रख सकते है। आप इस सब्जी का नाम जानकर यकीन नहीं कर पाएंगे।

दरअसल, यहां हम मूली की बात कर रहे है। मूली सर्दियों के मौसम में आती है। इस दौरान आपको मूली जरूर खानी चाहिए। मूली से कई तरह के व्यंजन बना सकते हैं जैसे मूली के पराठे, सलाद, आचार आदि। अगर आप भी इसे पसंद करते हैं तो जानिये सेहत से जुड़े इसके कुछ फायदे।

Read Also:Throat Problem गले की खराश से जल्द ही छुटकारा पाना चाहते हो तो अपने ये घरेलू उपाय !

1.सर्दी-खांसी से बचाव (Mooli Ke Fayde )

सर्दी के मौसम में जुकाम-खांसी जैसी समस्या आती ही है। ऐसे में मूली खाना आपके लिए फायदेमंद होता है। मूली में एंटी-कंजेस्टिव गुण होते हैं। जो बलगम को गले से साफ करने का काम करते हैं। जिससे खांसी जैसी समस्या से राहत मिलती है।

2.पाचनतंत्र को मजबूत

मूली खाने से पाचन संबंधी समस्याओं में मदद करती है। मूली डायटरी फाइबर से भरपूर होती है। जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाकर पेट संबंधी बीमारियों को दूर रखने में मदद करते हैं। सलाद में मूली का सेवन अधिक मात्रा में करें। रोजाना पर्याप्त मात्रा में मूली खाने से आपको कब्ज की समस्या नहीं होगी।

3. इम्यूनिटी बनाए रखने में  (Mooli Ke Fayde )

मूली में कई तरह के एंटीआक्सीडेंट और एंथोसायनिन गुण पाए जाते हैं जो व्यक्ति की इम्यूनिटी को अच्छा बनाए रखने में मदद करते हैं। यह आपके दिल के लिए भी काफी अच्छी है। मूली आपके पूरे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा दे सकती है। मूली में विटामिन A, C, E, B6, पोटैशियम समेत कई अन्य पोषक तत्व भी होते हैं जो इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं।

Mooli Ke Fayde

4. ब्लड प्रेशर को बनाए रखने में

Mooli Ke Fayde: ब्लड प्रेशर- शरीर में सोडियम और पोटैशियम के संतुलन को ठीक बनाए रखने में मूली काफी मददगार होती है। इसके एंटी-हाइपरटेंसिव गुण के कारण सभी को सर्दियों में पर्याप्त मूली खानी चाहिए। ध्यान रखें कि शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है।

5. त्वचा के लिए (Mooli Ke Fayde )

मूली में मौजूद फॉस्फोरस और जिंक तत्व सर्दियों में ड्राई स्किन को नरिश करके चहरे पर रूखापन, मुंहासों और चकत्ते को दूर करती है। मूली में पानी की मात्रा अधिक होती है। जो शरीर को हाइड्रेट रखने का काम करती है। रोजाना मूली खाने से आप पाएंगे सर्दियों में दमकती हुई त्वचा।

Read Also:Shani Dev Ki Mahima जानिए शनि देव की महिमा , कैसे करें प्रसन्न:

Connect With Us : Twitter Facebook