कम सैलरी में सेविंग्स करने के जानें टिप्स Learn tips to save in low salary

0
702
Learn tips to save in low salary

आज समाज डिजिटल, अम्बाला
कम सैलरी से पैसा बचे तब तो सेविंग करना सबसे मुश्किल है, लेकिन अपने भविष्य को संवारने के लिए कम सैलरी में भी आपकी सेविंग करनी बहुत जरूरी है। नौकरी लगते ही, दिमाग में सेविंग्स करना ही आता है, लेकिन जिनकी नौकरी कम है, वो कैसे बचत करें।

Learn tips to save in low salary

मुश्किल से है पर नामुमकिन नहीं

महिलाओं में अक्सर शिकायत यह होती है कि खर्चा करने के बाद सेविंग्स तो बहुत मुजिरूरी हैं। आपकी सैलरी कितनी भी हो, लेकिन आप कुछ चीजों की मदद से धीरे-धीरे काफी सेविंग कर सकती हैं। अगर आपकी सैलरी कम है या शुरू में पैसा बचाने में मुश्किलें आ रही हैं, तो धीरे-धीरे कम प्रतिशत से शुरूआत करें।

बजट रखें Learn tips to save in low salary

बजट तैयार करें आपके पास इन्कम सोर्सेज कितना है। अगर आप बजट नहीं बना सकते तो आप कभी भी फाइनेंस पर नियंत्रण नहीं कर पाएंगी। बजट बनाकर उसे अमल करने की कोशिश करें।

जरूरी खर्चों की बनाएं लिस्ट Learn tips to save in low salary

अगर आपकी सैलरी मिलते ही बांट जाती है तो स्वयं को बजट के अनुसार अमल करें। आप सैलरी का कुछ प्रतिशत ही इंवेस्ट कर सकते हैं, लेकिन यह स्ट्रैटेजी आप अपनी जरूरतों के हिसाब से बनाएं व उसी हिसाब से ही सारे पैसे को आवंटित करें।

Learn tips to save in low salary

मुश्किल समय के लिए पैसा बचाना जरूरी Learn tips to save in low salary

Learn tips to save in low salary

अधिकांश लोगों को एमरजेंसी फंड की जानकारी ही नहीं होती। कुछ लोगों का सोचना कि इसकी हमें क्या जरूरत है, मगर हमें यह समझना चाहिए कि कल के बारे में हम आज नहीं सोच सकते। आपको तिमाही सैलरी को सेविंग अकाउंट में एमरजेंसी फंड के तौर पर रखना चाहिए। अगर आपकी सैलरी कम है या शुरू में पैसा बचाने में मुश्किलें आ रही हैं, तो धीरे-धीरे कम प्रतिशत से शुरूआत करें।

Read Also : ट्रॉली बैग को साफ करें, ये आसान टिप्स Clean The Trolley Bag These Easy Tips

Read  Also : क्या आप किसी को बिना शो किए उसकी इंस्टाग्राम स्टोरी देखना चाहते है, तो ये ट्रिक आपके काम आ सकती है Secretly View Instagram Story

Connect With Us : Twitter Facebook