एलर्जी में ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम Home Remedies Will Work In Allergies

0
438
Home Remedies Will Work In Allergies

आज समाज डिजिटल, अम्बाला : 
Home Remedies Will Work In Allergies : स्किन एलर्जी एक गंभीर समस्या है। ये स्किन के लिए खतरनाक होती हैं, बल्कि इनकी वजह से कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं। स्किन एलर्जी की कई वजह हो सकती है।एलर्जी सिर्फ स्किन तक सीमित नहीं रहती और बुखार, फूड एलर्जी आदि में बदल जाती है। अगर सिक्न से जुड़ी एलर्जी है तो आप देसी उपाय प्रयोग में ला सकते हैं। अगर फिर भी आराम न हो तो स्किन स्पेसलिस्ट डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Home Remedies Will Work In Allergies

Read Also : सोने के गहनों को घर पर कैसे साफ करें How To Clean Gold Jewelry At Home

मेंथॉल का इस्तेमाल होगा लाभकारी Home Remedies Will Work In Allergies

पुदीने से निकाला गया एसेंशियल ऑयल लाभकारी साबित हो सकता है। इसमें कूलिंग इफेक्ट होता है। पिपरमेंट ऑयल में मेंथॉल हो या फिर मेंथॉल एसेंशियल ऑयल प्रेग्नेंट महिलाओं के स्किन रैश को ठीक करने में मददगार साबित हुआ था। मेंथॉल ऑयल या पिपरमेंट ऑयल को किसी अन्य तेल में डाइल्यूट करके (नारियल तेल या ऑलिव ऑयल) आप स्किन रैश वाली जगह पर लगा सकती हैं।

Read Also : टाइपिंग टेस्ट के लिए जानें ये टिप्‍स Learn Tips For Typing Test

ठंडे पानी से नहाना Home Remedies Will Work In Allergies

Home Remedies Will Work In Allergies

स्किन एलर्जी को ठीक करने का एक सबसे अच्छा उपाय साबित हो सकता है कि हम उसमें ठंडा कपड़ा, पानी, बर्फ या ऐसी कोई चीज़ लगाएं जो इसे ठंडक पहुंचाए। इसका एक सीधा सा कारण ये होता है कि स्किन एलर्जी की वजह से बॉडी से हीट रेडिएट होती है। इस हीट के कारण और समस्या होती है, अगर तुरंत उसे थोड़ी ठंडक पहुंचाई जाए तो स्किन को काफी लाभ हो सकता है।

बेकिंग सोडा को ऐसे करें इस्तेमाल Home Remedies Will Work In Allergies

आपको अगर बेकिंग सोडा ज़रा भी सूट नहीं करता है तो इस टिप को बिलकुल न आजमाएं। बेकिंग सोडा में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है और ये तुरंत असरदार साबित हो सकता है। आप आधा चम्मच बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिलाएं। इसे स्किन एलर्जी वाली जगह पर लगाएं। ये सिर्फ 1-2 मिनट ही लगे रहने दें और उसके बाद इसे हटा दें। ध्यान रहे कि इसे बहुत ज्यादा देर तक न रहने दें। ऐसे में स्किन इरिटेशन बढ़ सकती है। अगर छाले हो गए हैं तो इसे इस्तेमाल न करें वर्ना जलन होगी।

Read Also : सिलाई को बनाये व्यवसाय Sewing Business

नीम और तुलसी स्किन के लिए अच्छे Home Remedies Will Work In Allergies

आपने सुना होगा कि नीम और तुलसी स्किन के लिए अच्छे होते हैं। इसके अलावा नीम, तुलसी, एलोवेरा, धनिया जैसे पौधे भी काम आ सकते हैं। एलोवेरा को तो जलन और स्किन के कट जाने पर भी इस्तेमाल किया जाता है।

Home Remedies Will Work In Allergies

एप्पल सिडर विनेगर Home Remedies Will Work In Allergies

एप्पल सिडर विनेगर भी मददगार साबित हो सकता है। स्किन एलर्जी हटाने में मॉइश्चराइज मदद कर सकता है। इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है। कॉटन में लेकर इसे एलर्जी वाली जगह पर लगाएं और उसके बाद इसे धो लें। इसे दिन में दो बार लगा सकती हैं।