हरा धनिया हेल्थ के लिए है फायदेमंद Green Coriander Is Beneficial For Health

0
666
Green Coriander Is Beneficial For Health

आज समाज डिजिटल, अम्बाला
Green Coriander Is Beneficial For Health : हरा धनिया केवल सब्जी और डिशेज के स्वाद को ही नहीं बढ़ाता बल्कि प्रेजेंटेशन को कई गुना खूबसूरत बना देता है। हरा धनिया सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है, डाइट में शामिल करने से शरीर को एक नहीं बल्कि कई फायदे एक साथ मिलते हैं।
धनिया के बीज हों या पाउडर या फिर पत्तियां का इस्तेमाल किचन में हर रोज ही होता है, लेकिन हरे धनिये के बारे में जो केवल सब्जी और तमाम तरह के डिशेज के स्वाद को ही नहीं बढ़ाता है।

Green Coriander Is Beneficial For Health

आंखों की रोशनी बढ़ती है Green Coriander Is Beneficial For Health

हरा धनिया आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता है। हरा धनिया विटामिन ए से भरपूर होता है। डाइट में शामिल करने से आंखों में दर्द की दिक्कत भी दूर होती है.

Green Coriander Is Beneficial For Health

बॉडी को देता है पोषण  Green Coriander Is Beneficial For Health

हरा धनिया शरीर को पोषण देने में ख़ास भूमिका निभाता है। हरे धनिये की पत्तियों में मैग्नीशियम, कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन सी और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।

Read Also : ब्लड शूगर मरीज ये करें घरेलू नुस्खे Home Remedies For Blood Sugar Patients

 Green Coriander Is Beneficial For Health

इम्यूनिटी बढ़ती है Green Coriander Is Beneficial For Health

हरा धनिया खाने से इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है जिससे इम्यूनिटी बढ़ती है। इम्यूनिटी को स्ट्रांग करने में रोल निभाता है हरे धनिया में मौजूद विटामिन सी, जो आपको किसी भी तरह के वायरस से बचाने में मददगार बनता है।

डाइजेशन बेहतर बनाता है Green Coriander Is Beneficial For Health

हरा धनिया डाइजेशन को बेहतर बनाने में अच्छा रोल निभाता है, रोजाना डाइट में शामिल करने से पाचन तंत्र सही तरह से काम करता है और गैस, कब्ज और अपच जैसी दिक्कतों से राहत मिलती है।

Read Also : गर्मियों में हेल्दी और फिट रहने के टिप्स Healthy And Fit In Summer

Also Read : जीवन शैली के जरिये आँखों की देखभाल कैसे करें How To Take Care Of Eyes

Connect With Us : Twitter Facebook