सोने चांदी के रेट्स में उछाल : Gold And Silver Price Today

0
633
Gold And Silver Price Today
Gold And Silver Price Today

Gold And Silver Price Today

Gold And Silver Price Today : उतार चढ़ाव के बीच सोने और चांदी के भाव में उछाल, इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार देश में गोल्ड का रेट 48691 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है। जबकि यह पिछले कारोबारी दिवस पर 48444 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

इस प्रकार आज सोना 247 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ खुला है। वहीं आज चांदी का रेट 62463 रुपये प्रति किलो पर खुला है। चांदी पिछले कारोबारी दिवस पर 61618 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। इस प्रकार आज चांदी का रेट 845 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ खुला है।

बता दें कि सोने ने अपना आलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। इसके बाद सोना अभी अपने आलटाइम हाई से करीब 7,509 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। (Gold Silver Price)

MCX पर सोने के दाम Gold Silver Price Today Update 

Gold Silver Price Today Update

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने में फरवरी 2022 की फ्यूचर ट्रेड 66.00 रुपये की तेजी के साथ 48495.00 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा है। चांदी की मार्च 2022 की फ्यूचर ट्रेड 253.00 रुपये की गिरावट के साथ 62620.00 रुपये के स्तर पर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम Gold Price in International Market

Gold Price in International Market अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में तेजी आई है। अमेरिका में सोने का कारोबार 19.10 डॉलर की तेजी के साथ 1,827.10 डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.69 डॉलर की तेजी के साथ 23.22 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

Gold Silver Price Today Update

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Gold And Silver Price Today

Read Also : साप्ताहिक एक्सपायरी से एक दिन पहले शेयर बाजार में तेजी का रुख : Share Market Today

Read Also : विधायक ने सड़क निर्माण के लिए सीएम से की बात, कानूनी राय के बाद होगा टेंडर : MLA Talks To CM For Road Construction

Connect With Us:-  Twitter Facebook