EPF Balance Check पीएफ बैलेंस चेक करे बिना किसी इंटरनेट के,जानिए आसान तरीका

0
857
EPf Balance Check

पीएफ बैलेंस चेक कैसे करे  Pf Balance Check

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
EPF Balance Check : अगर आप किसी अर्जेंट काम से अपने प्रोविडेंट फंड का पैसा निकालना चाहते हैं लेकिन आपको अपना PF बैलेंस नहीं पता, तो टेंशन मत लीजिए। इसके लिए आपको पीएफ ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। कर्मचारी घर बैठे ही अपने भविष्य निधि की शेष राशि की चेक कर सकते हैं। अब कर्मचारी पीएफ की रकम आसानी से देख सकते हैं। क्यूंकि कई कर्मचारी को पता नहीं चल पाता की वह चेक कैसे करे। तो चलिए आपको एक- एक करके बैलेंस चेक करने के बारे मे बताते हैं।

Read Also:Benefits Of Olive Oil जानिए ऑलिव ऑयल के फायदे ,बहुत गजब की चीज़ है ऑलिव ऑयल,करिए इन कामों में इसका इस्तेमाल!

पीएफ की जानकारी SMS के दवारा  (Pf Balance Check By SMS)

सबसे जरुरी आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चहिए । आप SMS के जरिए पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपका UAN नंबर EPFO के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। रजिस्टर्डम मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर SMS करना होगा।

आपको बैलेंस से जुड़ी Details हिंदी समेत अन्य किसी भाषा में चाहिए तो भाषा का तीन अक्षरों का कोड लिखना होगा। हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा। कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर एपफओ का
SMS आ जायेगा जिसमे आपका नाम , Date Of Birth, कुल बैलेंस और लास्ट कंट्रीब्यूशन आदि समेत सभी जानकारी आपको अपने मोबाइल पर मिल जायेगी ।

EPF Balance Check

मिस्ड काल करके सबकुछ जाने (How To Check Pf Balance From Mobile Without Internet)

पीएफ अकाउंट से जो नंबर लिंक है उस रजिस्टर नंबर से 011-22901406 पर Missed Call करनी होगी। मिस्ड-कॉल करने के तुरंत बाद आपको आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें PF से जुडी सभी जानकारी मिलेगी।

उमंग एप की मदद से पीएफ की जानकारी (Pf Balance Check By Umang App)

  • अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर के जरिए Umang App को डाउनलोड करें।
  • अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और एप में लॉगिन करें।
  • टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं।
  • यहां EPFO विकल्प को Search करके क्लिक करें।
  • यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए आप अपना PF का बैलेंस देख सकते   हैं।

Read Also: Badam Ka Halwa जानिए सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है बादाम का हलवा

Read Also:Oily Skin Face Pack ऑयली स्किन से हैं परेशान तो चेहरे पर लगाना शुरू करें ये 3 चीजें

Connect With Us : TwitterFacebook