सीढ़ियों के नीचे न रखें ये सामान Dont Keep Items Under SDtairs

घर की सुख शांति के लिए हर स्‍थान का दोषमुक्‍त होना जरूरी है। तभी सभी लोग सुखी और संपन्‍न रहते हैं। सीढ़ियों के नीचे पूजाघर, बाथरूम या फिर रसोई तक बना डालते हैं। ऐसा करना वास्‍तु के हिसाब से जरा भी सही नहीं है।

0
668
Don't Keep Items Under SDtairs

आज समाज डिजिटल, अम्बाला:
Dont Keep Items Under SDtairs: वास्‍तु के अनुसार घर के हर कोने का अपना ही एक महत्‍व होता है और घर की सुख शांति के लिए हर स्‍थान का दोषमुक्‍त होना जरूरी है। तभी सभी लोग सुखी और संपन्‍न रहते हैं। देखा जाता है कि घर की सीढ़ियों के नीचे जो स्‍थान होता है लोग उसे कबाड़ा रखने के लिए प्रयोग करने लगते हैं। वहां डस्‍टबिन रख देते हैं पोंछा रख देते हैं, लेकिन सीढ़ियों को लेकर वास्‍तु के नियम क्‍या हैं।

Don't Keep Items Under SDtairs

Read Also : हनुमान जयंती 16 अप्रैल को Hanuman Jayanti On 16 April

  • आप घर बनवाने या फिर बना बनाया खरीदने जा रहे हैं तो घर की बाकी दशा और दिशा देखने के साथ ही सीढ़ियों पर भी जरूर गौर करें। सीढ़ियों की दिशा सदैव उत्‍तर से पश्चिम की तरफ होनी चाहिए। भूलकर भी घर के दक्षिण की तरफ सीढ़ी न बनवाएं।
    Don’t Keep Items Under SDtairs : अक्‍सर देखा जाता है कि लोग जगह बचाने के लिए सीढ़ियों के नीचे पूजाघर, बाथरूम या फिर रसोई तक बना डालते हैं। ऐसा करना वास्‍तु के हिसाब से जरा भी सही नहीं है।

Read Also : नवरात्रि स्पेशल : दीपक बारे जानें वास्तु टिप्स Vastu Tips For Deepak

Read Also : घर-घर हो रही है माँ की जय-जयकार Durga Maa Ki Jai-Jaikar

Don't Keep Items Under SDtairs

  • किस दिन किस दिशा में यात्रा करने से लगता है दिशा शूल, उपाय भी जानें (Don’t Keep Items Under SDtairs) 
    सीढ़ियों के नीचे जूते-चप्‍पल की अलमारी और गहने पैसे की अलमारी न रखें। तिजोरी और अलमारी न बनवाएं।
  • Read Also : खुद बनायें मनपसंद वेजिटेरियन चीला Make Favorite Vegetarian CheelaDon’t Keep Items Under SDtairs :ऐसा करने से आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। सीढ़ियों के नीचे अगर नल लगवाएं तो ध्‍यान रखें कि उन नलों से पानी न लीक करे। पानी बहना पैसा बहने के समान है।

Don't Keep Items Under SDtairs

  • वास्‍तु में बताया है कि सीढ़ियों की साफ-सफाई होना जरूरी है। सीढ़ी को हर रोज पोंछें और उसके नीचे भूलकर भी कूड़ेदान न रखें। ऐसा होने से भारी दोष लगता है। (Don’t Keep Items Under SDtairs)
  • सीढ़ियों के ऊपर अंधेरा बिल्‍कुल न रखें। यहां अंधेरा न रखें। लाइट अगर बहुत तेज न हो तो बहुत हल्‍की भी न हो। सीढ़ियों के ऊपर जो भी पत्‍थर लगाएं, वह चिकना हो और जरा भी गंदगी नहीं होनी चाहिए।

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ  Connect With Us: Twitter Facebook