नींबू और कपूर के फायदे, होगी कई समस्याएं दूर Benefits Of lemon And Camphor

0
663
पंजाब: लेमन का सस्ता होने का नहीं मन और निचोड़ेगा जेब
पंजाब: लेमन का सस्ता होने का नहीं मन और निचोड़ेगा जेब

 नींबू और कपूर के फायदे, होगी कई समस्याएं दूर Benefits Of lemon And Camphor

आज समाज डिजिटल, अंबाला :

 Benefits Of lemon And Camphor : कपूर से आप सभी अवगत तो होंगे ही कपूर हर घर में आसानी से मिल जाता है। कपूर को लोग कई चीजे में उपयोग करते है। कपूर को आमतौर पर पूजा के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन धार्मिक अनुष्ठानों के अलावा भी यह कई तरह से काम आ सकता है। यूं तो इसकी मदद से खांसी से लेकर मस्सों को ठीक करने में मदद ली जाती है। लेकिन अगर आप कपूर का मैक्सिमम लाभ उठाना चाहते हैं तो ऐसे में इसे नींबू के साथ मिक्स करके इस्तेमाल किया जा सकता है। नींबू में मौजूद विटामिन सी आपके इम्युन सिस्टम को तो मजबूत बनाता है ही, साथ ही साथ इससे आपको अन्य कई स्किन व हेल्थ बेनिफिट्स भी होते हैं।

दांत के दर्द में भी असरदार  

Benefits of lemon and camphor
Benefits of lemon and camphor

अगर आपको दांत में दर्द की समस्या होती हैं तो ऐसे में आप घरेलू इलाज के रूप में नींबू और कपूर के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं। ( Benefits Of lemon And Camphor)  दांत में दर्द होने पर प्रभावित स्थान पर नींबू का रस और कपूर मिलाकर लगाएं। इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें। अंत में आप कुल्ला कर लें। आप चाहें तो इसे ऐसे ही लगा भी रहने दे सकते हैं। इससे ना केवल आपको दांत दर्द से राहत मिलेगी, बल्कि कैविटी को भी खत्म करने में मदद मिलेगी।

पैरों का रखें ख्याल  

Benefits of lemon and camphor

कपूर और निम्बू की मदद से आप अपने पैर कर सकते है साफ़। अगर आप घर पर ही अपने पैरों का ख्याल बेहद आसान तरीके से रखना चाहते हैं तो ऐसे में आप नींबू के रस और कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मिश्रण ना केवल आपके पैरों को क्लीन करता है, (Benefits Of lemon And Camphor) बल्कि टैनिंग को भी दूर करता है। पैरों की क्लीनिंग करने के लिए आप पहले एक टब में गुनगुना पानी लें। इसके बाद, आप इसमें नींबू का रस और कपूर डालकर मिक्स करें। अब आप अपने पैरों को इसमें डुबोकर रखें। कुछ देर तक इसे डिप करें और फिर आप फुट स्क्रबर की मदद से अपने पैरों की क्लीनिंग करें। ऐसा करने से पैरों की गंदगी आसानी से निकल जाएगी। अंत में, पैरों को साफ पानी की मदद से क्लीन करें।

सिर की जुओं से मिलेगा छुटकारा  

Benefits of lemon and camphor
Benefits of lemon and camphor

Also Read : प्रेगनेंसी में गुड़ का सेवन करना चाहिए या नहीं Jaggery Consumption In Pregnancy

मानो कपूर एक औषधि है जितना सस्ता उतने ही फायदे।कपूर की मदद से ही सिर की जुओं से काफी हद तक छुटकारा मिलता है, लेकिन अगर आपको लाभ नहीं मिल पा रहा हैं तो ऐसे में आप कपूर के साथ नींबू को मिक्स करके इस्तेमाल किया जा सकता है। (Benefits Of lemon And Camphor) बल्कि टैनिंग को भी दूर करता है। पैरों की क्लीनिंग करने के लिए आप पहले एक टब में गुनगुना पानी लें।

इसके हालांकि, इस उपाय में आप सुहागे का भी अवश्य प्रयोग करें। इसके लिए, पहले सुहागे को तवे पर सेंके और फिर नींबू के रस और कपूर के मिश्रण को सुहागे में मिक्स करें। अब इस मिश्रण को अपने सिर में लगाएं और रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ इें। अगली सुबह आप बालों को माइल्ड शैंपू की मदद से क्लीन कर लें। आप सप्ताह में एक बार इस उपाय को अपनाकर देखें। आपको जल्द ही असर नजर आएगा। Benefits Of lemon And Camphor

Also Read : एसिडिटी की शिकायत दूर करने के लिए खाएं किशमिश Remove Acidity Complaint Raisins

Connect With Us : Twitter Facebook