Aaj Samaj (आज समाज), K. Kavita, नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा है कि बीआरएस नेत्री के. कविता ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के निर्माण और लागू करने में लाभ पाने के मकसद से आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेताओं के साथ साजिश रची थी। जांच एजेंसी का दावा है कि इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। बता दें कि ईडी ने के. कविता को पिछले सप्ताह 17 मार्च को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के विरोध में बीआरएस नेत्री ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। फिलहाल, वह 23 मार्च तक ईडी के रिमांड पर हैं।
यह भी पढ़ें: