आंगनबाड़ी वर्कर के तौर पर उत्कृष्ठ कार्यों के चलते मिला निमंत्रण
Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी दादरी: जिले के गांव बलाली निवासी आंगनबाड़ी वर्कर ज्योत्सना 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होगी। ज्योत्सना को यह निमंत्रण आंगनबाड़ी वर्कर के तौर पर उत्कृष्ठ कार्यों के चलते मिला है। हरियाणा से छह आंगनबाड़ी वर्कर को इस समारोह में आमंत्रित किया है जिनमें बलाली निवासी ज्योत्सना भी शामिल है। ज्योत्सना सराहनीय कार्यों के चलते वे केंद्रीय मंत्री व सीएम से भी सम्मानित हो चुकी है।
ज्योत्सना ने पोषण अभियान के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित योजनाओं को धरातल पर लागू करने व विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है। ज्योत्सना ने बताया कि इस कार्यक्रम में वे अपने पति सहित शामिल होंगी और इसके लिए वे 24 जनवरी को ही दिल्ली पहुंच गई हैं।
केंद्रीय मंत्री व सीएम के हाथों हो चुकी सम्मानित
ज्योत्सना ने महिला एवं बाल विकास विभाग में पोषण अभियान की सफलता पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिया गया। पोषण अभियान में गांव बलाली को कुषोषण मुक्त बनाने में उत्कृष्ठ कार्य करने पर तत्कालीन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें 23 अगस्त 2019 को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया था।
साल 2023 में उन्होंने प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पुरस्कार मिला। जिसके चलते 10 मार्च 2023 को करनाल में आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा के तत्कालीन सीएम मनोहरलाल खट्टर ने उन्हें 21 हजार रुपए और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया था।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में पंचायतों की काम करने की पावर बढ़ी