नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेसी नेता लेकिन अब भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी की तरीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन को मुंह तोड़ जवाब दिया है तभी वह ‘दुम दबाकर’ गलवान से पीछे भाग रहे हैं। ज्योतिरादित्य ने गलवान की हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू के लिए संवेदना प्रकट की और कहा कि उन्होंने दुश्मनों को करारा जवाब दिया और अपना जीवन बलिदान कर दिया। वह एक वर्चअल रैली को संबोधित कर रहे थे । अशोक नगर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वह इस रैली को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने कहा कि पीएम ने पीएम मोदी ने भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाया है। लेह दौरे ने वहां तैनात सैनिकों के मनोबल को और सुदृढ़ किया है। आज चीन वापस जा रहा है। वह दुम दबाकर वपस भाग रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए विश्व के मानचित्र पर भारत का झंडा बुलंद किया। उन्होंने इस मौके पर जमकर प्रधानमंत्री की प्रशंसा की और कहा कि उनके कड़े रुख के कारण चीन को आखिरकार वापस जाने पर मजबूर होना पड़ा।