Jyotiraditya Scindia met Amit Shah and Rajnath Singh: अमित शाह और राजनाथ सिंह से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

0
232

नई दिल्ली। कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे ज्योर्तिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा के साथ हैं और आज उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने सिंधिया का भाजपा में स्वागत किया। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सिंधिया के आने हमें ताकत मिली है। अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि सिंधिया के पार्टी में आने से मध्य प्रदेश के लोगों की सेवा करने के हमारे संकल्प को बल मिलेगा।’वहीं सिंधिया के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लिखा कि ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात हुई। मैंने उनका भाजपा में शामिल होने पर स्वागत किया। सिंधिया के भाजपा में आने से पार्टी और मजबूत होगी। उनके सभी प्रयासों के लिए मैंने शुभेच्छा व्यक्त की है।’बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च यानी होली वाले दिन कांग्रेस छोड़कर भाजपा का हाथ थाम लिया था। भाजपा ने सिंधिया को मध्य प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार भी बनाया है। वह आज शाम भोपाल जाने वाले हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह कल राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं भोपाल भाजपा कार्यालय में ज्योर्तिरादित्य सिंधिया के भव्य स्वागत की तैयारी हो रही है।