नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण नेदेश मेंलाखों लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है। अब इसकी जद में भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आ गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मांदोनों की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि दोनोंकी स्थिति सामान्य बताई गई है। सूत्रों के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माता जी माधवी राजे सिंधिया को बुखार और गले मेंखराश और बुखार की शिकायत होने पर सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज दूसरे दिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हालांकि अभी तक यह ज्ञात नहीं हो सका है कि ज्योतिरादित्य को कोरोना संक्रमण कहा से लगा।