आज समाज डिजिटल, कनीना:
जिला बाल सरंक्षण ईकाई की ओर से आज कनीना सामान्य बस स्टैंड पर नाबालिक बच्चों की हिफाजत करने के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कमल ने बस स्टैंड पर उपस्थित यात्रियों को बताया कि बाल अपराध, अपहरण व यौन शोषण जैसी बढ़ती आपराधिक घटनाओं से बचने के लिए बच्चों को सचेत, समझदार व जागरूक होना पड़ेगा तथा अपने-पराए की पहचान करनी होगी। इस दौरान समेक्षित बाल सरंक्षण योजना के तहत बच्चों के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बताया कि बच्चों के साथ कहीं भी अपराध होता है, तो वे न केवल उसे रोकने की कोशिश करेंगे बल्कि पुलिस तक मामला ले जाएंगे। इस मौके पर उपस्थिति यात्रियों को पंपलेंट भी वितरित किए।