परिवार के ही हम उम्र दोस्तों के साथ दुकान पर कर रहे थे मजाक
आज समाज डिजिटल, जींद
juvenile death: झांंज गेट स्थित मोबाइल ठीक करवाने आए किशोर की मजाक-मजाक में गले पर ब्लेड लगने से मौत हो गई। मृतक परिवार का इकलौता चिराग था। शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
मोबाईल ठीक करवाने आया थ दुकान पर
गांव निडाना निवासी राकेश का (16) वर्षीय बेटा राहुल परिवार के ही दो हमउम्र किशोरों के साथ मोबाइल ठीक करवाने के लिए झांज गेट स्थित मोबाइल शॉप पर आया हुआ था। दुकान पर बैठे राहुल व उसके साथी आपस में मोबाइल फोन खोलने वाले ब्लेड को लेकर हंसी मजाक कर रहे थे। इसी दौरान राहुल अचानक झुक गया और तेजधार ब्लेड राहुल की गले पर जा लगा। जिससे उसक सांस की नली में पेंक्चर हो गया। दोस्तों द्वारा उसे शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे रेफर कर दिया।
परिवार का इकलौता चिराग था मृतक राहुुल
परिजन उसे हिसार के निजी अस्पताल ले गए। जहां पर उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई। बताया जाता है कि सांंस नली से रिसाव हुआ खून राहुल के फेफडों में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों को जायजा लिया। मृतक राहुुल परिवार का इकलौता चिराग था। राहुल के पिता राकेश जुलाना में दुकान चलातें है। शहर थाना पुलिस ने मृतक के पिता राकेश के ब्यान पर इतफाकिया कारवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों के ब्यान पर की इत्तफाकिया कारवाई
शहर थाना के जांच अधिकारी श्री कृृष्ण ने बताया कि मजाक-मजाक में किशोर को ब्लेड लग गया था, जिससे उसकी सांस नली में छेद हो गया। खून फेफडों में जमा होने के चलते किशोर की उपचार के दौरान मौत हो गर्ई। परिजनों के ब्यान पर इत्तफाकिया कारवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
Connect With Us : Twitter Facebook