Aaj Samaj (आज समाज), Justin Trudeau Press Conference, ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है विश्व मंच पर भारत के बढ़ते महत्व को देखते हुए उसके साथ रचनात्मक और गंभीरता से जुड़े रहना जरूरी है। मॉन्ट्रियल में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा खालिस्तानी आतंकी रदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के शामिल होने के विश्वसनीय आरोपों के बावजूद कनाडा भारत के साथ रिश्ते प्रगाढ़ बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। जस्टिन ट्रूडो ने दुनिया भर में भारत के बढ़ते असर की ओर इशारा करते हुए उक्त बातें कहीं।

  • विश्व मंच पर लगातार बढ़ रहा भारत का महत्व
  • कनाडा व सहयोगी देश भी नई दिल्ली से जुड़े रहें

भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति

कनाडाई पीएम ने कहा, भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक खिलाड़ी है। उन्होंने, जैसे हमने बीते वर्ष अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति पेश की थी, हम भारत के साथ घनिष्ठ रिश्ते बनाने पर बहुत गंभीर हैं। साथ ही जाहिर तौर पर कानून के शासन वाले देश के रूप में हम इस बात पर जोर देते हैं कि भारत को यह सुनिश्चित करने के लिए कनाडा के साथ काम करने की जरूरत है कि हमें निज्जर मामले के पूरे तथ्य मिलें हैं।

निज्जर मामले में अमेरिका से मिला आश्वासन

जस्टिन ट्रूडो ने यह भी कहा कि उन्हें अमेरिका से आश्वासन मिला है कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक के दौरान निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका के बारे में सार्वजनिक रूप से लगाए गए आरोपों को उठाएंगे। उन्होंने कहा, अमेरिका ने भारत सरकार के साथ बात करने में हमारा साथ दिया है और यह जरूरी है कि वे उन विश्वसनीय आरोपों पर कार्रवाई में शामिल हों कि भारत सरकार के एजेंटों ने कनाडाई धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या की है।

मामले को देशों को गंभीरता से लेने की जरूरत

जस्टिन ट्रूडो ने कहा, निज्जर मामला कुछ ऐसा है जिसे कानून के शासन का सम्मान करने वाले सभी देशों को गंभीरता से लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हम भारत सरकार के प्रति अपने नजरिये समेत अपने सभी साझेदारों के साथ कानून के शासन में विचारशील व जिम्मेदार तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने 18 सितंबर को कनाडा के हाउस आॅफ कॉमन्स को बताया कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों को सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रही हैं।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook