Justice Lingappa Narayan Swamy sworn in as Chief Justice: न्यायमूर्ति लिंगप्पा नारायण स्वामी ने ली मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ

0
415

शिमला। न्यायमूर्ति लिंगप्पा नारायमण स्वामी ने रविवार को यहां हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में उन्हें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित थे। मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने शपथ समारोह की कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी वारंट आॅफ अप्वाइंटमेंट को पढ़ा। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश, मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश, महाधिवक्ता अशोक शर्मा, डीजीपी एसआर मरडी, विभिन्न निगम और बोर्डों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।