Justice Hema Committee Report: एक्ट्रेस उपासना सिंह ने बताया, महज 17 की उम्र में उनसे क्या हुआ था

0
415
Justice Hema Committee Report एक्ट्रेस उपासना सिंह ने बताया, महज 17 की उम्र में उनसेक्या हुआ था
Justice Hema Committee Report : एक्ट्रेस उपासना सिंह ने बताया, महज 17 की उम्र में उनसेक्या हुआ था

Actress Upasana Singh, (आज समाज), नई दिल्ली: जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में आए भूचाल के बाद बॉलीवुड और टीवी के भी कई सितारे आपबीती सुना रहे हैं। बता दें कि जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद मलयालम फिल्म उद्योग की कई अभिनेत्रियों ने फिल्ममेकर्स व एक्टर्स पर फिल्मों में काम देने के बहाने उनके साथ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। अब तक 10 से ज्यादा एक्ट्रेसेज ऐसे आरोप लगा चुकी हैं और कुछ आरोपियों पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

  • डायरेक्टर ने आधी रात को मांग लिया था फेवर 

कपिल शर्मा की ‘बुआ’

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद मचे हड़कंप के बीच कपिल शर्मा की ‘बुआ’ यानी एक्ट्रेस उपासना सिंह ने भी अब खुलासा किया है कि महज 17 वर्ष की उम्र में उनके साथ वो हुआ, जिसे वह भी भूल नहीं पाई हैं। उन्होंने कास्टिंग काउच पर अपनी जो कहानी सुनाई थी, वो वाकई हैरान करने वाली थी। उपासना सिंह ने बताया था कि कैसे एक साउथ के डायरेक्टर ने आधी रात को उनसे फेवर मांग लिया था। उन्होंने रात में आने का बहाना बनाया तो डायरेक्टर ने गाड़ी भेजने की बात भी कर डाली थी। आपको हम यहां बता रहे हैं कि यह क्या किस्सा था।

एक्ट्रेस ने छोड़ दी थी फिल्म

उपासना सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद कर पुरानी घटना को याद किया और बताया कि उन्होंने फिल्म को भी छोड़ दिया था। उन्होंने उस डायरेक्टर का नाम तो नहीं बताया, पर वह घटना जरूर बताई। एक्ट्रेस ने बताया कि साउथ के एक डायरेक्टर ने उन्हें अनिल कपूर के अपोजिट कास्ट किया था। उन्होंने इसके बारे में घर व सभी रिश्तेदारों को बता दिया था। लेकिन, फिर एक दिन डायरेक्टर ने कॉल करके एक्ट्रेस को होटल सिटिंग करने के लिए बुलाया। यह उस समय की बात है, जब उपासना महज 17 साल की थीं और उन्हें इसके बारे में कुछ पता नहीं था।

आने का साधन सुनते ही जानिए डायरेक्टर ने क्या कहा

उपासना सिंह बताया कि उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि वह अगले दिन आएंगी, क्योंकि उनके पास होटल आने के लिए कोई साधन नहीं था। ये सुनते ही डायरेक्टर ने उपासना से कहा ‘मैं कार भेज रहा हूं, तुम होटल में आ जाओ’ एक्ट्रेस ने बताया था कि डायरेक्टर ने उनसे पूछा कि उन्हें सिटिंग के बारे में नहीं पता? फिल्म लाइन में आने के लिए सिटिंग करनी पड़ती है।

डायरेक्टर को लगाई थी जमकर लताड़

‘दिल है हिंदुस्तानी’ एक्ट्रेस ने कहा कि वह डायरेक्टर की बात को समझ गई थीं। इसके बाद उन्होंने उसे खूब लताड़ा, पर फिर उन्होंने अनिल कपूर के साथ काम करने मौका हाथ से गवां दिया था। उपासना सिंह ने डायरेक्टर को उसके दफ्तर में ही जमकर लताड़ लगाई थी। उन्होंने कहा था कि वह उनसे ऐसी बातें कैसे कह सकता था? डायरेक्टर को डांटने के बाद वह खूब रोई भी थीं और 7 दिन तक घर से बाहर नहीं निकली थीं। इसके बाद उनकी मां ने उन्हें बहुत हिम्मत दी थी फिर वह काम पर वापस फोकस कर पाई थीं।