द स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज में ज्यूरी स्पेशल मेंशन अवार्ड Jury Special Mention Award

0
657
Jury Special Mention Award
Jury Special Mention Award

Jury Special Mention Award

प्रवीण वालिया, करनाल:
Jury Special Mention Award: द स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज में करनाल को ज्यूरी स्पेशल मेंशन अवार्ड मिला है। इसके लिए केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय की ओर से सायं की गई घोषणा में करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड को कांग्रेचुलेशन दी है। उपायुक्त एवं केएससीएल के सीईओ निशांत कुमार यादव ने इस उपलब्धि के लिए शहर के नागरिकों को बधाई दी है।

Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

गलियों को बनाया पेडसट्रियन Jury Special Mention Award

डीसी ने बताया कि कोविड-19 के जवाब में, त्वरित उपायों के माध्यम से सड़कों को चलने के अनुकूल बनाने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन, भारत सरकार की ओर से बीती 11 सितम्बर 2020 को द स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज की पहल की गई थी। इसके तहत करनाल में अलग-अलग जगहों पर कई गतिविधियों को अंजाम देकर शहर की ऐसी सड़कें जो कोविड के दौरान खाली रहती थी, उन्हें पेडसट्रियन फ्रेंडली बनाया। इन कार्यक्रमों में कोविड-19 की हिदायतों का पालन करते, नागरकिों ने शहर के प्रति अपना लगाव दिखाते अच्छी-खासी सहभागिता की और बच्चों तथा बड़ों के लिए मनोरंजक गतिविधियां यादगार बना दी थी।

15वें स्थन पर रहा है करनाल Jury Special Mention Award

उन्होंने बताया कि द स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज के तहत 113 शहरों को भाग लेने के लिए पंजीकृत किया गया था, जिनमें करनाल टॉप 30 शहरों की स्टेज वन सिलेक्शन सूची में 15वें स्थान पर रहा था। अब स्टेज वन के फ्रंट रनर्स के टॉप 11 शहरों को अवार्डी घोषित किया गया है जबकि देश के 4 शहरों जिसमें इम्फाल, करनाल, सिलवासा और बडोदरा को ज्यूरी स्पैशल मेंशन अवार्ड दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज के तहत स्मार्ट सिटी की ओर से सेक्टर-6 मार्किट में पार्किंग स्थलों का विविध प्रयोग कर नागरिकों को शामिल किया गया।

सेक्टर-13 में भी जागरूकता कार्यक्रम Karnal News

बीती 9 फरवरी को शहर के प्रेम नगर क्षेत्र में एक अन्य कार्यक्रम कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया, इसमें हजारों लोग शामिल हुए। राहगीरी कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति तथा शिक्षा विभाग व एन.जी.ओ. ने शामिल होकर बच्चों और बड़ों के लिए गतिविधियां आयोजित की। बच्चों के लिए आर्ट वर्कशॉप, म्यूजिक व नृत्य जैसी गतिविधियां भी की गई। सेक्टर-13 में भी एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। शहर में वाहनो का प्रयोग कम कर सड़कों पर कंजैशन रोकने के लिए साइक्लोथोन किया गया। इसमें 300 से अधिक प्रतिभागी भाग लेने आए।

क्षेत्र का किया गया सौंदर्यकरण Beautiful Karnal

शहर की मुख्य स्मार्ट रोड पर कल्चरल कॉरिडोर के माध्यम से न केवल इस क्षेत्र का सौंदर्यकरण किया गया, बल्कि नागरिकों में वॉकिंग से आनंद और अनुभव को बढ़ावा दिया गया। उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों से करनाल स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज के द्वितीय स्टेज में प्रवेश कर गया था, अब इस फाईनल स्टेज में इस शहर को उपरोक्त अवार्ड के लिए चुना गया है।

Jury Special Mention Award

ALSO READ : वैश्य शिक्षण संस्थाओं में प्रशासक लगने का विरोध : Opposition To Administrator

Also read : महाराष्ट्र में 24 से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, मिली मंजूरी : Schools From 24th To 12th Will Open

Connect With Us : Twitter Facebook