कबाड़ी की दुकान में लगी आग, सामान जला Junk Shop Fire

0
350
Junk Shop Fire

आसपास की दुकानों को करवाया खाली, आसमान में धुएं का बना गुब्बार Junk Shop Fire

राजकुमार खुराना,तरावड़ी:

Junk Shop Fire: तरावड़ी जीटी रोड पर स्थित कबाड़ी की एक दुकान में अचानक भयंकर आग लग गयी। आग लगने के बाद आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई।(Junk Shop Fire) तुंरत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कूड़े के ढेर के कारण आग लगी। आग लगने की मुख्य वजह खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाई थी।(Junk Shop Fire) आग लगने के बाद आस पास की दुकानों को खाली करवाया गया , ताकि और दुकानों में आग ना लग जाए। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, आग लगने के बाद आसमान में धुएँ का गुब्बार देखने को मिला, वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंची और उन्होंने आग के लगने का कारण पता लगाने का प्रयास किया।

 

Read Also : 10 साल के बच्चे की हत्या के बाद जलाने की कोशिश Murder in Bahadurgarh

Read Also : कांग्रेस नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार Congress Leader’s Son Murdered

Read Also : झज्जर में घुड़चढ़ी: तलवार लेकर घोड़ी पर बैठी दुल्हन Bride Ghurchari in Jhajjar

Connect With Us : Twitter Facebook