Junior State Level Net Ball Championship: जूनियर राज्य स्तरीय नेट बॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ

0
437
Junior State Level Net Ball Championship

आज समाज डिजिटल, रोहतक:

Junior State Level Net Ball Championship: हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के प्रधान श्री हरिओम कौशिक जी ने बताया कि 14 वी जूनियर हरियाणा राज्य स्तरीय नेट बॉल प्रतियोगिता लड़के और लड़कियों के बीच जो कि दिनांक 4 से 6 मार्च को श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की जा रही है इसका शुभारंभ श्रीमती अंजना गुप्ता इनरव्हील क्लब की एडिटर  (रोहतक सिटी) ने किया ।

Read Also: Education Minister Kanwarpal News: राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों में 13 करोड की लागत से चल रहे विकास कार्य : शिक्षा मंत्री कंवरपाल

सभी जिलों की टीमों ने बढ- चढ़कर लिया भाग Junior State Level Net Ball Championship

सभी जिलों की टीमों ने बढ- चढ़कर भाग लिया । लड़कों में पहला मैच रोहतक और पानीपत के बीच खेला गया । जिसमें रोहतक की टीम विजयी रही । दूसरा मैच सिरसा और हिसार की टीम के बीच खेला गया, जिसमें हिसार की टीम विजय रही ,और तीसरा मैच जींद और फतेहाबाद के बीच खेला गया ,चौथा मैच यमुनानगर और करनाल के बीच खेला गया ।

Read Also: Face Biometric Attendance: अब फरलो नहीं मार सकेंगे निगम कर्मी

लडकियों में भी पहला मैच रोहतक और पानीपत के बीच Junior State Level Net Ball Championship

लडकियों में भी पहला मैच रोहतक और पानीपत के बीच खेला गया । जिसमें रोहतक की टीम विजयी रही। दूसरा मैच सिरसा हिसार के बीच खेला गया, इसमें हिसार की टीम विजयी रही।  तीसरा मैच जींद और फतेहाबाद के बीच और चौथा मैच यमुनानगर और करनाल के बीच खेला गया । इस अवसर पर श्री बालाजी स्कूल संचालिका श्रीमती रेणुका शर्मा प्रधानाचार्या श्रीमती राजेश्वरी श्योराण व सभी अध्यापक गण मौजूद रहें। साथ ही हरियाणा नेटबॉल के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे|

Read Also: व्हीलचेयर फेंसिंग चैंपियनशिप में उचाना का राजीव विजयी Rajeev Wins Championship

Also Read : सरकार समझौते से पीछे हटी तो किसान आंदोलन: महेंद्र टिकैत Farmers Movement Of The Government Backs

Connect With Us: Twitter Facebook