आज समाज डिजिटल, सांपला:
गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल सांपला में 14 से 20 अगस्त 2021 तक चल रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत विज्ञान व गणित सप्ताह मनाया जा रहा है। इस श्रृंखला में आज छठी से आठवीं कक्षा के जूनियर वैज्ञानिकों ने विज्ञान व गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें लग•ाग 50 विद्यार्थियों नें जीव विज्ञान प्राध्यापिका अजीत कौर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अपनी छुपी हुई वैज्ञानिक क्षमता का प्रदर्शन किया एवं लाइव मॉडल बनाकर स•ाी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्राचार्य संदीप नैन एवं निर्णायक मंडल वरुण •ाारद्वाज, संत कंवर, आशा नांदल एवं वाइस प्रिंसिपल सुनीता अहलावत ने विज्ञान प्रदर्शनी का बारीकी से निरीक्षण किया एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में चारू एवं चंचल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं हिमांशी द्वितीय स्थान पर रही। शुमांशु और सौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय अध्यापक संघ प्रधान राकेश मोर, प्राध्यापिका शालिनी, सोनिया और सुमन आदि •ाी इस अवसर पर मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.