जूनियर रेड क्रॉस प्रतिभागियों ने भरी राष्ट्र सेवा की हुंकार

0
258
Junior Red Cross participants shout for national service

मनोज वर्मा, कैथल:

  • कहा : मानवता भलाई से बढक़र नहीं कोई सेवा

मानव जीवन का सबसे अहम प्रयास जनसेवा के लिए एकजुटता से आगे बढऩा है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। यह विचार जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने जाट शिक्षण संस्थान के प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहे।

महान विचारक और आदर्शवादी महात्माओं के संदेश को कभी नहीं भूलना

शमशेर सिंह सिरोही ने कहा कि जीवन का पहला सुख निरोगी काया है जिसे केवल जानकारी और समझदारी से ही कायम रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही भौतिक सुविधाओं का आनंद ले सकता है। सिरोही ने कहा कि रेड क्रॉस हमें स्वस्थ जीवन के साथ-साथ जनसेवा का संदेश देती है और सभी प्रतिभागियों को अपने अपने विद्यालय में जाकर अन्य विद्यार्थियों को भी जागरूक करना है। जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने रेड क्रॉस ध्वजारोहण कर और रेड क्रॉस पितामह सर जीन हेनरी ड्नायू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि हमें ऐसे महान विचारक और आदर्शवादी महात्माओं के संदेश को कभी नहीं भूलना चाहिए।

विद्यालयों से 80 जूनियर रेड क्रॉस विद्यार्थी एवं 20 शिक्षाविद काउंसलर भाग लिया 

सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी रामजीलाल ने जिला शिक्षा अधिकारी का स्वागत करते हुए जूनियर रेड क्रॉस गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस का मुख्य उद्देश्य लोगों में सहयोग की भावना पैदा करना है। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ बीरबल सिंह दलाल ने मंच का संचालन किया और प्राथमिक चिकित्सा सहायता की जानकारी दी। जिला जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर एवं संयोजक प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर ने कहा कि इस जिला स्तरीय शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों से 80 जूनियर रेड क्रॉस विद्यार्थी एवं 20 शिक्षाविद काउंसलर भाग ले रहे हैं। झींजर ने कहा कि विद्यार्थी सजग समाज की रीड होते हैं और कैंपों से प्राप्त ज्ञान के आधार पर अपने तथा दूसरों के जीवन में सकारात्मकता पैदा कर सकते हैं। जिला ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज रमेश चंद्र व सतपाल सिंह ने प्रतिभागियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि जीवन की सुरक्षा में हमारी सतर्कता ही कारगर साबित हो सकती है।

इस अवसर पर उपस्थित 

कार्यक्रम में सेंटर मैनेजर वाईआरजी राजीव शर्मा ने एचआईवी और एड्स पर जानकारी देते हुए कहा कि बचाव का एकमात्र उपाय जानकारी है। काउंसलर महिपाल सिंह बाता ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए वोट ऑफ थैंक्स दिया तथा काउंसलर अंजू कुंडू ने संस्कार और नैतिकता पर बहुमूल्य जानकारी दी। इस अवसर पर डीलिंग असिस्टेंट प्रवीण कुमार थरेजा, राकेश कुमार, पवन कुमार, रामपाल शर्मा, परमजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, खुशीराम धीमान, बूटा सिंह, मोहनलाल, कोमल कौशिक, पंकज खोसला, अश्वनी गाबा, कृष्ण कुमार सहित सभी काउंसलर प्राध्यापक उपस्थित थे।

ये भी पढ़े: 50वें दिन में प्रवेश हुआ जन अधिकार मंच का धरना प्रदर्शन

Connect With Us: Twitter Facebook