Junior Asian Fencing Competition गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज की छात्रा ने एशियन चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

0
417
Junior Asian Fencing Competition

Junior Asian Fencing Competition गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज की छात्रा ने एशियन चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

  • 24 फरवरी से 3 मार्च तक ताशकंद (उज़्बेकिस्तान) में आयोजित हुई जूनियर एशियन तलवारबाजी प्रतियोगिता
  • शिया के ग्यारह देशों के खिलाडियों ने लिया था प्रतियोगिता में भाग

संजीव कौशिक, रोहतक :

Junior Asian Fencing Competition : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा तन्नू गुलिया ने 24 फरवरी से 3 मार्च तक ताशकंद (उज़्बेकिस्तान) में आयोजित जूनियर एशियन तलवारबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर कर देश, प्रदेश व कॉलेज का नाम रौशन किया।

लड़कियां प्रत्येक क्षेत्र में अनेको कीर्तिमान स्थापित कर रही

प्रतियोगिता में एशिया के भारत,उज़्बेकिस्तान,कज़ाकिस्तान,हांगकांग,करगिस्तान,यूक्रेन,जॉर्डन,यूनाइटेड स्टेटस आदि ग्यारह देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। आज कॉलेज प्रांगण में विजेता छात्रा तन्नू गुलिया का स्वागत किया गया। स्वागत के बाद कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने अपने उद्धबोधन में छात्रा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज लड़कियां प्रत्येक क्षेत्र में अनेको कीर्तिमान स्थापित कर रही है। (Junior Asian Fencing Competition) समाज की सोच भी आज बदल चुकी है आज के समय माता पिता भी बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है।

गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में भी छात्राओं आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रेरित किया जाता है। छात्रा तन्नू गुलिया ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता,गुरुजन व कॉलेज प्राचार्य व शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि मेरा सपना ओलिंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक लेने का है। (Junior Asian Fencing Competition)  छात्रा ने कहा इसके लिए वह अथक मेहनत कर रही है। इस मौके पर कॉलेज उपप्राचार्य डॉ अंजू शर्मा,खेल कमेटी से डॉ सुरेंद्र शर्मा,डॉ कपिल कौशिक,संजीव नांदल व छात्रा के पिता राकेश गुलिया आदि मौजूद रहे।

Also Read :  शेयर बाजार लाल निशान में, सेंसेक्स 54743 पर कर रहा कारोबार, जानिए निफ़्टी का हाल