Jungle Raj is not going on Ramraj in UP – Shiv Sena: यूपी में रामराज नहीं जंगलराज चल रहा है-शिवसेना

0
337

भाजपा की किसी समय में सहयोगी पार्टी रही शिवसेना ने शनिवार को हाथरस की घटना को लेक२ भाजपा और योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा। शिवसेना ने तंज कसा कि अयोध्या में राम मंदि की आधारशिला रखी गई है लेकिन यूपी में राम राम की बजाय जंगलराज दिख रहा है। यूपी सरकार पर आरोप लगाया गया कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं दिखाती हैंकि राज्य सरकार और केंद्र सरकार कितनी विफल है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर तंज कसा गया। मुखपत्र ‘सामना’ में कहा गया कि ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी। लेकिन कोई ‘रामराज्य’ नहीं है, उत्तर प्रदेश में ‘जंगल राज’ प्रचलित है। उत्तर प्रदेश में मेंमहिलओं के खिलाफ अत्याचार होता है और युवतियों के बलात्कार और हत्याओं की घटना बढ़ी है। शिवसेना ने कहा कि- हाथरस में एक 19 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार किया गया और हत्या कर दी गई, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया। लेकिन यूपी सरकार अब कहती है कि उसके साथ बलात्कार नहीं हुआ था। इसके तुरंत बाद, यूपी के बलरामपुर में सामूहिक बलात्कार की एक घटना और हुई।