June Weather Forecast: पूरे उत्तर भारत दो दिन जारी रहेगी बारिश, मई में टूटा 11 साल का रिकॉर्ड

0
359
June Weather Forecast
पूरे उत्तर भारत दो दिन जारी रहेगी बारिश, मई में टूटा 11 साल का रिकॉर्ड

Aaj Samaj (आज समाज), June Weather Forecast, नई दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली व दिल्ली-एनसीआर सहित समूचे उत्तर भारत में तीन दिन से बारिश हो रही है और अब भी दो दिन बारिश जारी रहने का अनुमान है। पंजाब व हरियाणा में भी दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में मई में बारिश ने पिछले 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मई में हरियाणा में 52.4 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य से 161 प्रतिशत ज्यादा है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन के मुताबिक इस बार ऊपरी वायुमंडल में चलने वालीं जेट धाराओं का रुख दक्षिणी होने के कारण पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय हो रहे हैं, जिस कारण ज्यादा बारिश हो रही है।

दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी

आईएमडी अधिकारियों ने दिल्ली-एनसीआर के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों की तरह आज राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। छह जून तक राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिलना जारी रहेगी और तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना नहीं है।

हिमाचल व उत्तराखंड में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना

आईएमडी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है। राजस्थान में सुबह से ही बारिश हो रही है, इसके चलते तापमान में बड़ी गिरावट आई है।

जानिए उत्तर प्रदेश और ओडिशा के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने यूपी के कई क्षेत्रों में आज भी बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी उत्तर प्रेदश में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, जिससे तापमान कम होगा। वहीं, दक्षिण यूपी के कानपुर आदि क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में तापमान में इजाफा होगा। ओडिशा के भी कई जिलों में भी आज आंधी के साथ बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Bambiha Gang के खिलाफ पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, जानिए कौन है बंबीहा गैंग, क्या है इस गिरोह की पूरी कहानी

यह भी पढ़ें : PM Modi Ajmer Rally: सेवा के रहे बीजपी के 9 साल, भारत का दुनिया में हो रहा यशोगान

यह भी पढ़ें : Poonch Infiltration Bid Foiled: जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर तीन आतंकी पकड़े

Connect With Us: Twitter Facebook