Jind News: जुलाना से जिला परिषद के वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला ने छोड़ी भाजपा

0
185
जुलाना से जिला परिषद के वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला ने छोड़ी भाजपा
Jind News : जुलाना से जिला परिषद के वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला ने छोड़ी भाजपा

भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त होकर लिया पार्टी छोड़ने का निर्णय: सतीश
Jind News (आज सामज) जींद: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे ही पार्टियों से नाराज चल रहे नेता एक दल छोड़कर दूसरे दल में शामिल हो रहे है। कोई पार्टी में अनदेखी का आरोप लगा के पार्टी को अलविदा कह रहा है। कोई टिकट न मिलने का बहाना बना कर पार्टी को छोड़ रहा है। तो कोई सरकार या पार्टियों की नीतियों से परेशान होकर दूसरे दल में शामिल हो रहा है।

इसी कड़ी में आज जींद जिले के जुलाना से जिला परिषद के वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला ने भाजपा पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। सतीश हथवाला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त होकर पार्टी छोड़ रहे हैं। सतीश ने ओलंपियन विनेश फोगाट के नेतृत्व में कांग्रेस जॉइन की। विनेश फोगाट ने कहा कि जिला परिषद के वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला को कांग्रेस पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Haryana Elections: कालका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा को रिकार्ड मतों से जिताने की तैयारी में मतदाता