धीरज, झज्जर :
जहांआरा बाग स्टेडियम झज्जर में जूडो खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का शारीरिक माप तोल किया गया। जिला झज्जर की जूडो प्रतियोगिता 12 अगस्त को बहादुरगढ़ के अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। शारीरिक माप तोल के लिए झज्जर के जहांआरा बाग स्टेडियम में सैकड़ों बच्चे पहुंचे।प्रदेश के सीनियर कोच की निगरानी में बच्चों का शारीरिक माप तोल किया गया।हरियाणा सरकार के द्वारा खेलो हरियाणा गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। 26 अगस्त से 29 अगस्त तक खेलो हरियाणा गेम्स का  हिसार मे आयोजन किया जाएगा। शारीरिक माप तोल ले रहे कोच ने बताया कि 12 अगस्त को अंबेडकर स्टेडियम बहादुरगढ़ में होने वाली प्रतियोगिता में जिन लड़के और लड़कियां का चयन होगा वह हिसार में  26 से 29 अगस्त तक होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।