Judicial Inquiry Commission On Hathras Stampade, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरास में सत्संग के दौरान मची भगदड़ के मामले की जांच में एजेंसियां लगातार जुटी हुई हैं। एसआईटी के बाद अब न्यायिक जांच आयोग की टीम आज जांच करने हाथरास स्थित पुलिस लाइन पहुंची है और पुलिस-प्रशासिनक व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रही है।
जांच आयोग की टीम में ये हैं शमिल
न्यायिक जांच आयोग की टीम में इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव, पूर्व आईएएस हेमंत राव और पूर्व आईपीएस भवेश कुमार सिंह हैं। वहीं बैठक में हाथरस डीएम, एसपी, सीएमओ, एडीएम, एसडीएम, एडीजी, एलआईयू आदि मौजूद हैं।
घटना स्थल का निरीक्षण भी करेगी टीम
बताया जा रहा है कि आयोग की टीम आज घटना स्थल का भी निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा शाम छह बजे से आठ बजे के मध्य अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, मंडलायुक्त अलीगढ़ , पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ सहित अन्य अफसरों से मुलाकात व अभिलेखों का अवलोकन करेंगे। 7 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक जन सामान्य से मुलाकात की जाएगी।
दो जुलाई को हुआ था हादसा
इसी सप्ताह 2 जुलाई को हाथरस स्थित सिकंदराराऊ के फुलरई-मुगलगढ़ी में साकार हरि बाबा का सत्संग खत्म होने के बाद भक्तों के बाहर निकलते हुए भगदड़ मची थी और हादसे में 121 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।