Judicial custody of Congress leader Chidambaram extended till 3 October: कांग्रेस नेता चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक बढ़ी

0
263

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम को अभी राहत नहीं मिलने वाली है। कोर्ट ने पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। कोर्ट ने चिदंबरम की न्यायिक हिरासत को तीन अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। कोर्ट ने सीबीआई के अनुरोध पर चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। बता दें कि इस दौरान चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने चिदंबरम के लिए मेडिकल की सुविधा और पोषक आहार की मांग अदालत से की। उन्होंने दलील दी कि उनके मुवक्किल कई बीमारियों से पीड़ित है इसलिए उन्हें समय-समय पर मेडिकल जांच और पोषक अहार की सुविधा दी जाए। बता दें कि पी. चिदंबरम को 14 दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद चिदंबरम को बृहस्पतिवार को विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर की अदालत में पेश किया गया था। हालांकि चिदंबरम की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने के सीबीआई के अनुरोध का विरोध किया। सिब्बल ने अदालत से अनुरोध किया कि उनके मुव्वकिल को न्यायिक हिरासत के दौरान तिहाड़ जेल में रहते हुए समय-समय पर मेडिकल जांच तथा पर्याप्त मात्रा में पूरक आहार मुहैया कराए जाए। उन्होंने कहा कि 73 वर्षीय चिदंबरम को कई बीमारियां हैं और हिरासत में रहते हुए उनका वजन भी कम हुआ है। कांग्रेस नेता पांच सितंबर से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

  • TAGS
  • No tags found for this post.